- Share
- बिछिया से नारायण सिंह पट्टा, निवास से चैनसिंह वरकड़े तथा मंडला से संपतिया उईके निर्वाचित&url=https://policewala.org.in/?p=23464" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- बिछिया से नारायण सिंह पट्टा, निवास से चैनसिंह वरकड़े तथा मंडला से संपतिया उईके निर्वाचित https://policewala.org.in/?p=23464" target="_blank" rel="nofollow">
मंडला
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले की बिछिया, निवास तथा मंडला विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 दिसंबर को शासकीय पॉलीटेक्निक परिसर मंडला में मतगणना संपन्न हुई। जिले की तीनों विधानसभा के लिए अलग-अलग चक्रों में मतगणना संपन्न हुई। बिछिया विधानसभा से नारायण सिंह पट्टा, निवास विधानसभा से चैनसिंह वरकड़े तथा मंडला विधानसभा से संपतिया उईके निर्वाचित हुए, जिन्हें संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजेता प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया
मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शाह नवाज चौधरी, ओइनम सरनकुमार सिंह तथा अनुरूद्ध राहा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, तीनों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
संवाददाता :- फिरदौस खान
Leave a comment