Policewala
Home Policewala जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बीजापुर प्रत्याशी रामधार जूरी  मतगणना के लिए अभिकर्ता की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु बीजापुर कलेक्टोरेट स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में गए थे। इसी दौरान वहा का नजारा देख वे चौक गए,
Policewala

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बीजापुर प्रत्याशी रामधार जूरी  मतगणना के लिए अभिकर्ता की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु बीजापुर कलेक्टोरेट स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में गए थे। इसी दौरान वहा का नजारा देख वे चौक गए,

रायपुर

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बीजापुर प्रत्याशी रामधार जूरी  मतगणना के लिए अभिकर्ता की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु बीजापुर कलेक्टोरेट स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में गए थे। इसी दौरान वहा का नजारा देख वे चौक गए,
कलेक्टोरेट में कुछ EVM मशीनें थीं (नियमानुसार EVM मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा जात है)। साथ ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की VVPAT पर्चियां भी थीं। इस पर  जूरी ने आपत्ति उठायी। मौके पर पहुंचे बीजापुर SDM पवन प्रेमी ने गोलमोल जवाब देते हुए पहले इन पर्चियों को जिला पंचायत चुनाव का बताया।  जूरी के यह कहने पर कि पंचायत चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर नहीं होता है, SDM ने फिर बातों को घुमाते हुए इन पर्चियों को विधानसभा चुनाव 2018 का बताया। स्पष्ट है कि यह भी तर्कहीन बात है।
जोगी कांग्रेस ने मांग की है कि बीजापुर कलेक्टर और SDM को तत्काल हटाया जाए।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी बीजापुर कलेक्टर  राजेन्द्र कुमार कटारा पर सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में कार्य करने के आरोप लगे हैं।बीजापुर में निष्पक्ष मतगणना किये जाने के लिए यह आवश्यक है कि बीजापुर कलेक्टर और SDM को तत्काल हटाया जाए। उक्त मांग को लेकर जनता कांग्रेसियों के द्वारा आज दोपहर 1:00 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपेंगे।

रिपोर्ट- मयंक श्रीवास्तव

रिपोर्ट- मयंक श्रीवास्तव

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

परम पूज्य आचार्य श्री पद्मभूषण सूरिश्वररजी महाराज साहब का जैन तीर्थ शिवपुर मातमौर पर भव्य चातुर्मास प्रवेश

इंदौर मध्य प्रदेश मालव विभूषण पूज्यपाद आचार्य भगवंत श्रीमद्विजय वीररत्नसूरीश्वरजी महाराजा के...