- Share
- शिवराज शाह की सर्वे रिपोर्ट निगेटिव व व्यवहार ठीक न होने से टिकट कटी-फग्गनसिंह कुलस्ते&url=https://policewala.org.in/?p=22303" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- शिवराज शाह की सर्वे रिपोर्ट निगेटिव व व्यवहार ठीक न होने से टिकट कटी-फग्गनसिंह कुलस्ते https://policewala.org.in/?p=22303" target="_blank" rel="nofollow">
पूर्व मे भाजपा के कद्दावर नेता ने कहा था कि निवास जिला बनाना अव्यवहारिक
श्री कुलस्ते ने 150 से अधिक सीटों पर जीत का किया दावा
मंडला- केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते जो निवास विधानसभा से चुनाव के प्रत्याशी हैं उन्होंने पत्रकारों को दिनांक 27/10/2023 को अपने निवास स्थान पर नामांकन पत्र जमा करने के पहले दिये गये इंटरव्यू में कहा कि पूर्व विधायक शिवराज शाह शिवा भैया का पार्टी की सर्वे रिपोर्ट में व्यवहार ठीक नही गया। इसलिए उन्हें टिकिट नही मिली यह कहना है केंद्रीय मंत्री व मंडला लोकसभा के सांसद फग्गनसिंह सिंह कुलस्ते ने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं के दम पर ही चुनाव जीता जाता है किसी एक व्यक्ति के बल पर नही।
आपको बता दे की तीन दिन पहले भाजपा से मंडला विधानसभा की टिकिट न मिलने पर पूर्व विधायक शिवराज शाह ने पार्टी से अलविदा कहते हुए निवास, बिछिया व मंडला सीट पर भाजपा की हार की बात कही थी।
पूर्व विधायक पर श्री कुलस्ते ने आरोपों का किया तीखा हमला –
मंडला के पूर्व विधायक शिवराज शाह पर तीखा हमला बोलते हुए फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत अहम पदों पर बैठाया है कहीं कमी नही रखी उसके बाद वे अगर पार्टी को हराने की बात कह रहे है। तो ये उनकी प्रवत्ति में है। टिकिट उन्हें पार्टी के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नही मिली। उनका व्यवहार ठीक नहीं था प्रशासनिक और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए इसलिए उनकी टिकिट कटी है। पार्टी हमारी मां समान होती है अगर किसी कारण वश हमें उम्मीदों के आधार पर जो चाहते वह नही मिल पाता। तो उसकी बुराई या उसे नुकसान पहुँचाना ठीक नही है।
150 से अधिक सीटों पर जीत का किया गया दावा-
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हम मध्यप्रदेश में 150 प्लस सीटें ला रहे है। मैंने उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिड़वाड़ा का दौरा किया है, तो कही ऐसी दिक्कत नहीं है। सभी जगहों पर पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स जनता से मिल रहा है।
भाजपा के कद्दावर नेता ने निवास जिला के लिए दिये थे बयान –
कुछ माह पहले निवास जिला बनाने जाने के संबंध मे भाजपा के कद्दावर नेता से पूछें जाने पर उनके द्वारा कहा गया था कि निवास को जिला बनाना अव्यवहारिक है, जो उस समय यह इंटरव्यू सोसल मीडिया मे बहुत सुर्खियां बटोरा था। बयान को लेकर तरह तरह की चर्चा का बाजार गरम है। ऐसी स्थिति मे जनता का क्या निर्णय होगा यह समय बतायेगा।
वहीं यह भी चर्चा है जिले नही अपितु पूरे देशभर मे गिनें जाने वाले श्री कुलस्ते जी का जाना-माना चेहरा है साथ ही उनके नामांकन पत्र दाखिल करने उमड़ा जनसैलाब को देखकर उनकी स्थिति आंकी जा रही है। जनसैलाब को लेकर भी तरह तरह की चर्चा जनमानस में चल रही हैं। बहरहाल निर्णय मतदाताओं के ऊपर निर्भर करता है कि किसे मिलता है जनता जनार्दन का आशीर्वाद।
रिपोर्ट- अशोक मिश्रा मंडला
Leave a comment