- Share
- सरवाड़ तहसीलदार हरेंद्र सिंह ने आदर्श आचार संहिता की पालना हेतु गांवो व बुथों का किया निरीक्षण&url=https://policewala.org.in/?p=21693" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- सरवाड़ तहसीलदार हरेंद्र सिंह ने आदर्श आचार संहिता की पालना हेतु गांवो व बुथों का किया निरीक्षण https://policewala.org.in/?p=21693" target="_blank" rel="nofollow">
सरवाड़/केकडी़
सरवाड़ तहसीलदार हरेंद्र सिंह ने आज ग्राम भाटोलाव सोहनपुरा हींगतड़ा लल्लाई अजगरा गांव में पहुंच कर बूथ निरीक्षण किया व बूथ पर आवश्यक सुविधाओ की जानकारी ली व ग्रामीणों को आदर्श आचार संहिता की पालना करने की समझाइश की तथा ग्रामीणों को बताया कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है अतः अनावश्यक इक्कठे होकर अशांति न करे व आदर्श आचार संहिता की पालना करे। तहसीलदार ने शिलालेख पट्टिका को ढककर रखने राजकीय व सार्वजनिक स्थानों पर झंडे पोस्टर इत्यादि न लगावे और अगर कोई उलंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रिपोट- शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment