Policewala
Home Policewala गल्ला व्यापारी से लूट करने वाले आरोपीयों को मसरूका जप्त कर किया गिरफ्तार
Policewala

गल्ला व्यापारी से लूट करने वाले आरोपीयों को मसरूका जप्त कर किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश

 

के थाना खरगापुर के अपराध क्र. 210/23 धारा 394 ताहि. 25/27 आर्म्स एक्ट में घटना दिनांक 24/09/23 के रात्रि 09.00 बजे करीब अज्ञात 03 आरोपीयो द्वारा गल्ला व्यापारी महेश गुप्ता की दुकान से पैसो की गुल्लक कट्टा द्वारा धमकाकर एवं मारपीट कर 1,25,000 (सवा लाख रूपये) करीब एवं दस्ताबेज पेटी सहित लूट कर ले गये थे। लूट के अपराधियो की पतारसी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गयी। उक्त टीम द्वारा फरियादी एवं साक्षियों के बताये अनुसार हुलिया, साइबर सेल की सहायता से संदेही अखलेश विश्वकर्मा पिता काशीराम विश्वकर्मा उम्र 26 साल नि. ग्राम गुना, नीरज पिता लक्ष्मन विश्वकर्मा उम 27 साल निवासी ग्राम समोगर थाना मैहरोनी जिला ललितपुर, राजा भइया यादव पिता घनश्याम यादव उम्र 22 साल नि. ग्राम अमौरा थाना बानपुर जिला ललितपुर से पूछताछ करने पर आरोपीयो ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये अपराध में लूटे गये पैसो में 01 लाख रूपये नगदी, एक 315 बोर का कट्टा एवं जिंदा कारतूस, एक 12 बोर का देशी कट्टा 01 जिंदा कारतूस, लूटी गयी पेटी उसमें रखे दस्तावेज कैश बुक, बिल बुक, मण्डी का लाइसेंस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल हीरो स्पेलेंडर काले रंग की बिना नंबर की बरामद किये गये आरोपीयों को गिरफ्तार कर जे. आर. पर न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरी. मुकेश शाक्य थाना प्रभारी खरगापुर, उनि. हिमांशु भिंडिया, उनि.शहीद खान, सउनि. पन्नालाल, प्रआर. 236 पुष्पेन्द यादव, आर. 308 रीतेश मिश्रा, आर. 621 अवनीश यादव, आर. 592 अनुज अग्रवाल, आर. 182 गौरव तिवारी, आर. 30 गौरीशंकर, आर. 463 प्रवेन्द पटेल, आर. चालक 375 रामसिंह एवं सायबर सेल टीकमगढ से उनि. मंयक नगाईच एवं प्रआर रहमान खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्ट सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

क्या आपको भी बैंक अधिकारी का आया है कॉल?, “तो हो जाएं सावधान”

इंदौर मध्य प्रदेश वर्ष 2025 में बैंक अधिकारी बताकर ठगी करने वालों...

इंदौर पुलिस के साइबर जागरूकता के महाअभियान ने छुआ एक और शिखर।

इंदौर मध्य प्रदेश एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने Delhi Public School...

महिलाओं के अधिकार और कानून को जानकारी होना अतिआवश्यक: महिला बाल विकास विभाग

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के...