Policewala
Home Policewala श्याम सुंदर पारीक के पदोन्नति पर दी भव्यविदाई
Policewala

श्याम सुंदर पारीक के पदोन्नति पर दी भव्यविदाई

सरवाड़/अजमेर

 

सरवाड़ सूपा :-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंपा के प्रांगण में विद्यालय के शिक्षक व बच्चों ने प्रधानाचार्य रहे सबके प्रिय श्याम सुंदर पारीक की पदोन्नति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलिया में हो जाने पर शिक्षक व बच्चों द्वारा बडे ही उल्लास और धूमधाम से विदाई समारोह को लेकर भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि नीता शर्मा PEO जालिया तृतीय ‘ विशिष्ट अतिथि – विष्णु कान्ता पारीक, प्रधानार्य सुरेश चंद्र गढ़वाल, शिक्षक पूर्व प्रधानाचार्य श्याम सुंदर पारीक संयुक्त रूप से किया तत्पश्चात विद्यालय के छात्रो द्वारा स्वागत गान नृत्य के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया मुख्य अतिथि ने पारीक के कार्यों की तन मन धन से विद्यालय के संचालन में अहम भूमिका अदा की उनके कार्यों की प्रशंसा बच्चेवशिक्षक करते नहीं थकते गोपाल लाल वैष्णव ने बताया कि जिस अपने पन के भाव से शालाको सीचा वकार्य प्रशंसनीय है इस मौके पर मयूरध्वज सिंह ,सत्यनारायण, सुशील नारायण , गोपाललाल वैष्णव, कन्हैयालाल महावर ,शंकर लाल सोलंकी , किरण शर्मा, चंचल पुरोहित ,आराधना पींगोलिया ,देवेंद्र सिंह राठौड़,सत्यनारायण चौधरी , राज बहादुर सिंह, सम्पात सिह राठौड,प्रियंका कुमावत तमाम वक्ता ओने पारीक साहब की कार्यशैली पर प्रकाश डाला और भावुक भी हुए शंकर लाल सोलंकी ने कहा कि पारीक के कार्य शैली से इनके इतने प्रभावित हैं कि उन्हे शिक्षाजगत का पितामह कहा जाए तो अतिशयोक्ति न होगीअंत में शाला के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र गढवाल ने कहा कि शाला के विकास व शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनानी व विद्यालय की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे सभी आए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया व कार्यक्रम का संचालन गोपाल लाल वैष्णव वरिष्ठ अध्यापक ने किया

 

रिपोट शिवशंकर वैष्णव

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...