इंदौर मध्य प्रदेश
भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाण महा महोत्सव वर्ष के पावन पुनीत अवसर पर… जैन समाज करेगा गोमटगिरी पर 2550 पौधों का वृक्षारोपण
दिनाक १३/८/२३
रविवार
सुबह ९.३०
नगर निगम इंदौर के यशस्वी महापौर के पुष्प मित्र भार्गव के सहयोग से गोमटगिरी पर यह वृहद् पौधा रोपण का आयोजन हो रहा हैं।
जैन समाज पौधा रोपण के साथ उन्हें सहेजने का भी संकल्प लेगा।
जैन समाज शहर की मुख्य धारा के अनुसार सफ़ाई में हम नंबर वन तो हम है ही , समाज पर्यावरण में भी नंबर वन बनाने के लिए संकल्पित हैं।
समाज के 2550 परिवार एक एक वृक्ष को गोद लेकर सहेजने के लिए गोमटगिरी ट्रस्ट के सहयोग से दो माली व दो मज़दूरों की व्यवस्था कर रही है ताकि पौधों की सुरक्षा भी करेगा।
सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेन्द्र वेद व महामंत्री डी के जैन ने बताया कि समाज सुरक्षा के संकल्प के साथ पोधा रोपण कर रहा है , जो शहर के पर्यावरण के लिए मिसाल साबित होगा।
युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महावीर जैन , गौरव पाटोदी व चिंतन जैन ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव
कैलाश विजयवर्गीय , जीतूँ पटवारी, संदीप जैन मोयरा सरिया, सांसद शंकर ललवानी, मालिनी गौड, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, अक्षय बम , स्वप्निल कोठारी , पिन्टू जोशी ,संदीप दुबे , अखिलेश जैन, नवीन गोधा, टीनू जैन , राजीव जैन , गंगा पाण्डेय आदि उपस्थित रहेंगे।
गोमटगिरी ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत मोदी व महामंत्री सौरभ पाटोदी ने समाज जनों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की हैं।
नकुल पाटोदी व स्वप्निल जैन ने बताया की जैन समाज भगवान महावीर निर्वाण वर्ष में बर्ष भर आयोजन कर भगवान महावीर के अहिंसा के सिद्धांत को जन जन तक पहुँचाएगा।
उक्त जानकारी नकुल पाटोदी ने दी
मार्ग दर्शक सामाजिक संसद इंदौर
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment