प
पंजीबद्द अपराध -295/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
जप्त सामाग्री- कुल 4.650 कि. ग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 46500 रूपये
गिरफ्तार आरोपी– 1. शेख रफीक पिता शेख फरीद उम्र 43 साल निवासी वार्ड नं.01 नैनपुर हाल मुकाम वार्ड नं.12 नैनपुर एवं एक महिला आरोपी
घटना का सक्षिप्त विवरण- पुलिस अधीक्षक मण्डला व्दारा जिले में नशे के खात्मा हेतु आपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। एसपी द्वारा जिलें में समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने व कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
मंडला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। दिनांक 06.08.2023 को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर एसडीओपी नैनपुर श्रीमती अमृता दिवाकर के निर्देशन में थाना प्रभारी नैनपुर उप निरीक्षक बालमिक चौबे की टीम द्वारा बस स्टैण्ड में दो लोग महिला एवं पुरुष को थैले एवं पर्स में अवैध मादक गांजा बेचने के फिराक में घुम रहे थे को घेराबंदी कर पकडा गया। जिनकी तलाशी के दौरान आरोपी शेख रफीक के कब्जे से 2.690 किलो ग्राम (दो किलो छ सौ नब्बे ग्राम ) मादक पदार्थ गांजा का एक पैकेट एवं महिला आरोपिया से 1.960 किलो ग्राम (एक किलो नौ सौ साठ ग्राम) मादक पदार्थ गांजा का एक पैकेट मिला जो एनडीपीएस एक्ट के तहत मौके पर कार्यवाही कर मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जाकर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर थाना नैनपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरांत पृथक से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।
उक्त कार्यवाही में उपनिरी. साबीर खान, उपनिरी. निधि नेमा ,सउनि मुकेश चौधरी, सउनि. शिवशंकर राजपूत, प्रआर. शेख समद, प्यार सिंह कुशराम, सुरेश ताराम आर.खिलेन्द्र, आरक्षक नवीन, आरक्षक भावप्रकाश, आरक्षक दुर्गेश, अक्षय, राजेन्द्र महिला आरक्षक रीता, माया मर्सकोले व थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्ट-राजा पटैल
Leave a comment