इंदौर मध्य प्रदेश प्रेस क्लब में चल रही चार दिवसीय लहरी अंकल की कार्टूनशाला का समापन दिन था। अतिथि के रूप में इंदौर के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर पधारे। उन्होंने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि मैं आप सभी परिजनों को बधाई देना चाहूंगा आप बच्चों को कार्टूनशाला में सिखाने के लिए ला रहे है। मुझे अपना बचपन याद है जब गर्मी की छुट्टी में सेंड पेपर दे दिया जाता था और अलमारी दिखा दी जाती थी। जिसे घिसने का काम हम लोगों को दिया जाता था ,लेकिन आज समय बदल चुका है ।इसका नजारा इस कार्टून साला में देखने को मिल रहा है। यहां पर आपको बेहतर गुरु जी द्वारा बेहतर कला सिखाई जा रही है। लहरी जी अपनी मेघावी कला सभी को सीखा रहे हैं। इन बच्चों में से ही कोई अच्छे व्दरख्त के रूप में सामने आएगा। इस कला को और आगे तक ले जाएगा। आज के समय में अच्छी कला सीखना बहुत जरूरी है ।कार्टून अखबार की खबरों को भी मधुर बना देता है। कार्टून सबको पसंद आता है। कार्टून अखबार को मीठा बना देता है ।कार्टूनिस्ट मिश्री की डली है। वह इस मिठास को बांटते हैं l रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment