सूपा उच्च माध्यमिक विद्यालय में नए प्रधानाचार्य सुरेश चंद गढ़वाल ने संभाला पदभार

0

सरवाड़/अजमेर
सूपा: – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूपा में नये प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र गढ़वाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है प्रधानाचार्य गढ़वाल के पदभार ग्रहण करने पर वर्तमान प्रधानाचार्य श्याम सुंदर पारीक वरिष्ठ शिक्षक गोपाल लाल वैष्णव अभिभावक ग्राम के गणमान्य व्यक्ति जन प्रतिनिधियो नेउनका भव्य स्वागत किया प्रधानाचार्य गढ़वाल ने कहा कि वे विद्यालय के शैक्षणिक स्तर के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने और विद्यालय की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे इस अवसर पर वर्तमान प्रधानाचार्य श्यामसुंदर पारीक वरिष्ठ अध्यापक गोपाल लाल वैष्णव, सत्यनारायण खीची, सुशील नारायण, शंकरलाल सोलकी, कनिष्ठ सहायक प्रियंका कुमावत,हेमेंद्र चौधरी, प्रधानाचार्य खवास किशन लाल चौधरी, व्याख्याता खवास जसवंत सिंह नरूका, वरिष्ठसहायक खवास संपत शुक्रिया, वरिष्ठ अध्यापक रमेश झरोटिया बघेरा, ठाकुर चांद सिंह, रानौतपूर्व सरपंच नारायण सिंह, पूर्व सरपंच राम राय मेवाडा, जितेंद्र मेवाड़ा, कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, बंजारों के सरदार मानसिंह, विनोद वैष्णव, वार्ड पंच बजरंग दास वैष्णव, मदनदास वैष्णव, रणजीत सिंह गौड, कालू दमामी, SMCअध्यक्ष by रामेश्वर जांगिड़, मोहन सिंह, जगदीश शर्मा, घीसालाल शर्मा, संपत सिंह, बिरधा राम रेगर,समाज सेवी छोटू लाल रेगर, रामदेव रेगर, रामेश्वर रेगर, गोपाल रेगर, सत्य नारायण रेगर, भॅवर लाल रेगर, बालू बैरवा आदि उपस्थित थे संचालन गोपाल लाल वैष्णव ने किया


रिपोट शिवशंकर वैष्णव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here