सचिव की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत, कहा पंचायत में हो रहे गुणवत्ताविहीन कार्य

0


शहडोल। जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्याणपुर के जनप्रतिनिधियों वा ग्रामीणों ने सचिव की कार्यप्रणाली से नाराज होकर मंगलवार को कलेक्टर से शिकायत की है। ग्रामीणों ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि सचिव ग्रामीणों के कार्य को करने में रुचि नहीं ले रही है। शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को ना देकर अपात्र को दिया जा रहा है, वहीं सचिव की कार्यप्रणाली से पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों के बीच आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है, पंचायत में कराए जा रहे निर्माण कार्य को अपने करीबी ठेकेदारों के माध्यम से कराया जाता है, जो गुणवत्ता विहीन है। गांव में स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से खराब है, जिसका रखरखाव व सुधार कार्य समय पर नहीं कराया जा रहा है। नल जल योजना में मोटर खराब होने के कारण महीनों से पानी की आपूर्ति बंद थी, सचिव ने पूर्व में ही फर्जी बिल मोटर का लगाकर राशि आहरण कर लिया था, जबकि पंप को बाद में लगवाया गया है। जिसकी जांच कराई जा सकती है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि सचिव को अन्यत्र स्थानांतरण कर पंचायत की जांच कराई जाए।
नवनिर्मित सड़क की उखड़ने लगी गिट्टी,अधूरा है नाली निर्माण
ग्राम कल्याणपुर में शंकर घाट से अंडर ब्रिज तक सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन कराया गया है, साथ ही नाली निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, वहीं सड़क निर्माण के कार्य में जमकर लापरवाही की गई है। जिससे लाखों रुपए की लागत से बने इस सीसी सड़क निर्माण होने के 15 दिन बाद से ही गिट्टी उखड़नी शुरू हो गई। वहीं नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में निर्माण कार्य ना होने से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

खालिद अंसारी (शहडोल )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here