Policewala
Home Policewala सत्यनारायण सत्तन जी को स्व.सुरेन्द्र दुबे स्मृति का पांचवां सम्मान एवं पुरस्कार
Policewala

सत्यनारायण सत्तन जी को स्व.सुरेन्द्र दुबे स्मृति का पांचवां सम्मान एवं पुरस्कार


इंदौर मध्य प्रदेश 4 जून को होगा भव्य समारोह और कवि सम्मेलन
विश्व विख्यात हास्य कवि एवं संवेनदनशील गीतकार रहे स्व. सुरेन्द्र दुबे की स्मृति में स्थापित पांचवां सम्मान एवं पुरस्कार देश के प्रतिष्ठित हास्य कवि, मंच संचालक तथा मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रहे इंदौर के आदरणीय पं.सत्यनारायण सत्तन को प्रदान किया जाएगा। उक्त पुरस्कार में एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपए नगद तथा शॉल, श्रीफल, ताम्रपत्र एवं स्मृति चिह्न आदि दिए जाते है। देशभर में किसी कवि की स्मृति में व्यक्तिगत संस्थान द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों में यह सबसे बड़ी राशि का पुरस्कार है। श्री सुरेन्द्र दुबे स्मृति संस्थान के पदाधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। राजस्थान के अजमेर जिले की केकड़ी तहसील के छोटे से गांव गुलगांव में पैदा हो कर पूरी दुनिया में का मान बढ़ाने वाले अप्रितम कवि, गीतकार एवं साहित्यकार स्व. दुबे की स्मृति में इस वर्ष भी सार्वजनिक स्तर पर भव्य आयोजन किया जाएगा। पांचवी पुण्य तिथि पर 01 जनवरी 2023 को होने वाले सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष 04 जून को किया जाएगा। स्थापित परंपरा के अनुसार एक वर्ष यह पुरस्कार देश के प्रतिष्ठित हास्य कवि एवं एक वर्ष प्रतिष्ठित गीतकार को दिया जाता रहा है। गत वर्षों में यह पुरस्कार देश के लब्ध प्रतिष्ठित हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा-नई दिल्ली, अप्रतिम गीतकार श्री संतोष आनंद-नई दिल्ली, हास्य एवं व्यंग्यकार पद्मश्री अशोक चक्रधर तथा अन्तरराष्ट्रीय मंच संचालिका व कवयित्री डॉ.कीर्ति काले-नई दिल्ली को प्रदान किया जा चुका है। कमेटी ने यह भी निर्णय लिया कि स्व. दुबे के सम्मान समारोह में देश के नामचीन कवियों को आमंत्रित किया जाएगा। जन महोत्सव के रूप में आयोजित होने वाले इस आयोजन की तैयारिया प्रारंभ कर दी गई है। बैठक में संस्थान के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश दुबे, सचिव डॉ. अविनाश दुबे, प्रमुख मानद सदस्य केन्द्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत ख्याति प्राप्त साहित्यकार कवि कैलाश मण्डेला–शाहपुरा, अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्रि डॉ. कीर्ति काले- नई दिल्ली, दैनिक नवज्योति ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र जोशी–केकड़ी सहित रणवीर सिंह सोढ़ी, ब्रहमानन्द शर्मा, सत्यनारायण सोनी एस.एन. न्याति कैलाश खण्डेलवाल, केदार शर्मा, अभिषेक सिंह, विजय मूलचन्दानी व अन्य गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जटावती से बासड़ा नदी जाने वाला 4 किलोमीटर डामर रोड नहीं बन पाया

आजादी के 75 साल बाद भी अभी तक जटावती से बासड़ा नदी...

धान उपार्जन हेतु पंजीयन 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक होगा

डिंडौरी मध्यप्रदेश समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु पंजीयन...

डिंडौरी जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

डिंडौरी मध्यप्रदेश कोरोना काल में वितरित ऑफ लाईन खाद्यान्न P.O.S. मशीन में...

दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

नारायणपुर, 18 सितम्बर 2024 // जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायत डुंगा...