Policewala
Home Policewala क्रान्तितीर्थ अभियान अंतर्गत शिवपुरी महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न।
Policewala

क्रान्तितीर्थ अभियान अंतर्गत शिवपुरी महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न।


शिवपुरी:स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष में अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा सम्पूर्ण मध्यभारत प्रान्त में आयोजित किये जा रहे क्रान्तितीर्थ अभियान अंतर्गत शिवपुरी महाविधालय में भारतीय स्वाधीनता संग्राम में महापुरुषों का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता महाराणा प्रताप जयंती 9 मई को आयोजित की गई।
सर्वप्रथम शिवपुरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता व पूरे आयोजन पर प्रकाश डालते हुए अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्यभारत प्रान्त के महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि 18 अप्रैल तात्या टोपे के बलिदान दिवस से प्रारम्भ हुए क्रान्तितीर्थ अभियान अंतर्गत निरंतर प्रतियोगिता महापुरुषों के स्मरण निम्मित हर जिले में आयोजित हो रही है,पहले भव्य कार्यक्रम 18 मई को रखा जाना था अब वह 11 जून को शिवपुरी में सांय 5 बजे से गांधी पार्क में आयोजित होगा।इसी कड़ी में स्वाधीनता संग्राम में महापुरुषों का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई है,इस का मूल उद्देश्य भावी पीढ़ी को महापुरुषों के जीवन चरित्र से अवगत कराना है।शिवपुरी महाविधालय के प्राचार्य महेंद्र जाटव,विधि संकाय प्रभारी प्रो दिग्विजय सिंह सिकरवार,अंग्रेजी प्राध्यापक पल्लवी गोयल,डॉ यू सी गुप्ता,प्रो बी के जैन,अरविंद शर्मा,चेतन्य राजपूत,ज्योति दिवाकर,जे पी श्रीवास्तव, राघवेंद्र गर्ग,जितेंद्र सिंह तोमर ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के समक्ष उक्त विषय को बेहतर तरीके से रखा।पूरी प्रतियोगिता में इन सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सभी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरुष्कार 1100 रुपये,द्वितीय पुरुष्कार 501 रुपये व तृतीय पुरुष्कार 251 रुपये है,तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व अन्य पुरुष्कार प्रदान किये जायेंगे।11 जून को भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा उक्त पुरुष्कार प्रदान किये जायेंगे।अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संभागीय सह संयोजक डॉ योगेंद्र शुक्ल व शरद गोस्वामी द्वारा सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन ज्ञापित किया गया,उनका उत्साहवर्धन आयोजित किया।निबंध प्रतियोगिता में 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया।अंत मे आभार डॉ योगेंद शुक्ल व शरद गोस्वामी द्वारा ज्ञापित किया गया।

ध्रुव शर्मा शिवपुरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति की मातृ शक्तियों ने किया सिंदूर दान

मण्डला नवरात्रि महोत्सव में श्री सिद्ध दुर्गोत्सव समिति के मातृ शक्तियों के...

बिछिया में मनोहर चाय का शुभारंभ आज

मण्डला तहसील बिछिया मुख्यालय में आज मनोहर चाय कैन्टीन सेन्टर का भव्य...

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ परिसर दिवस का हुआ आयोजन

झांसी,(उत्तर प्रदेश) दिनांक 08 अक्टूबर 2024 – रेलवे कॉलोनियों, विश्राम कक्ष, रनिंग...

जिला फिरोजाबाद तहसील में रुक नही रहा बालू का अवैध खनन

फिरोजाबाद थाना वसई मोहम्मदपुर के शंकरपुर मालीपट्टी सोफी पुर दरगाह के नजदीक...