टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास तथा कैरियर काउंसलिंग हेतु मध्य प्रदेश की समस्त पुलिस ईकाईयों में सैमिनार आयोजित कर सही दिशा प्रदान करने हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में दिनांक 03- 05- 23 को पुलिस लाईन टीकमगढ़ में पुलिस परिवार के बच्चे स्कूल एवं कॉलेजों में अध्यनरत हैं उन्हें प्रभावी मार्गदर्शन देने एवं उनके पढ़ाई लिखाई व कैरियर के संबंध में उचित दिशा निर्धारण करने हेतु सेमिनार आयोजित कर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,डॉक्टर आस्था द्विवेदी(प्राध्यापक प्राणी शास्त्र), राकेश सैनी(प्राध्यापक केमिस्ट्री),डॉक्टर अमित चतुर्वेदी(मनोवैज्ञानिक सलाहकार छतरपुर), वीर सिंह राजपूत (व्यख्याता), श्रीमती ऋतु परमार (फिजियोलॉजिस्ट),प्रजातंत्र गंगेले (आई.टी इंजीनियर) द्वारा उक्त सेमिनार में पुलिस परिवार के बच्चों की शैक्षणिक विकास एवं कैरियर हेतु काउंसलिंग की गई।उक्त सेमिनार में खुली चर्चा में पुलिस परिवार की 50 महिलाएं ,60 बच्चे,140 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे जिनके द्वारा अपेक्षाएं एवं सुझाव दिए गए। सुझाव के तहत बच्चों के कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन देने , लायब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने,मोटिवेशन लेक्चर की सुविधा उपलब्ध कराने,सामुदायिक भवन ,पुलिस कैंटीन,पीने के पानी की समस्या का निराकरण ,स्ट्रीट लाइट एवं आवास के संबंध में सुझाव दिए गए। उपरोक्त अपेक्षाएं एवं सुझावों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रिया सिंधी ,उप पुलिस अधीक्षक दिलीप पांडे , एफ एस एल अधिकारी प्रदीप यादव,रक्षित निरीक्षक दिनेश लात्या,सूबेदार उत्तम सिंह व जिले के थानों के अधिकारी/कर्मचारी अपने परिवार सहित उपस्थित रहे।
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment