विकासखंड कुरई में प्रस्फुटन समितियों की एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया

0

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग विकासखंड कुरई जिला सिवनी के तत्वधान में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की विकासखंड स्तरीय बैठक का आयोजन जनपद पंचायत के सभाग्रह में किया गया।
बैठक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष लोचन सिंह मर्सकोले उपस्थित रहे जिसमें सर्व प्रथम विकासखंड समन्वयक सुश्री अफशा खान ने अतिथियों का स्वागत किया एवं आज की बैठक का उद्देश्य बताते हुए कहा ये बैठक प्रति माह इस लिए आयोजित की जाती है ताकि माह भर में किए गए कार्य की समीक्षा की जा सके एवं आगे क्या कार्य करना है उसकी जानकारी दी जा सके। इसके पश्चात राजकुमार डहरवाल ने सभी को संबोधित किया साथ ही जनपद अध्यक्ष लोचन सिंह मर्सकोले जी ने प्रस्फुटन समितियों की क्षमता वृद्धि और जनकल्याणकारी योजना जैसे वर्तमान में लाडली बहना योजना में बहुत ही सराहनीय कार्य प्रस्फुटन समितियों ने किया इसकी सराहना करते हुए संबोधित किया साथ ही बैठक में उपस्थित राजकुमार डहरवाल एवं शाहिद खान ने अपने उद्बोधन में समितियों का कार्य की विवेचना करते हुए उनकी कार्य की प्रगति बताया उसके बाद सुश्री अफशा खान के नेतृत्व में ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद के द्वारा प्रस्फुटन समितियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सुभाष चंदौर जी द्वारा सभी का अंत में आभार किया एवं मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र से विशाल नागवंशी ने मंच का सुचारू संचालन किया साथ ही ब्लॉक कुरई के समस्त नवांकुर संस्था सुषमा ठाकुर,शिवकुमारी बरमैया,मुकेश शर्मा,अविनाश अहवाल, सबा तरन्नुम खान, यास्मीन कुरैशी एवं प्रस्फुटन,पप्पू गुंजकार,मुकेश डहरवाल,दुर्गा उईके,रजनी साहू और अन्य समितियों के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे l

रिपोर्ट – सूरज बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here