- Share
- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,मायके वालों का ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप&url=https://policewala.org.in/?p=15644" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,मायके वालों का ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप https://policewala.org.in/?p=15644" target="_blank" rel="nofollow">
प्रभुपाल चौहान
मिर्जापुर/देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड गांव गांव निवासी रामस्वरूप निषाद ने अपनी पुत्री श्रीदेवी 25 की शादी 2 वर्ष पहले चील्ह थाना क्षेत्र के दलापति गांव निवासी पंडित से किया था। शुक्रवार की रात श्रीदेवी की तबीयत खराब होने पर ससुराल पक्ष के लोग उसे लेकर मंडलीय अस्पताल आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर मायके वाले अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे। मृतक तीन बहनों में छोटी थी। मृतिका के भाई श्री राम ने बताया कि शादी के बाद दहेज में बाइक की मांग किए तो उसे दिया गया। इसके बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। शुक्रवार की रात को गांव के लोगों से पता चला की बहन की मौत हो चुकी है। यह सरासर दहेज हत्या है जिस पर मुकदमा दर्ज करके उन पर कार्यवाही की जाए।
Leave a comment