टीकमगढ़-जिले के लिधौरा थाना क्षेत्र के महेवा चक्र गांव में पुलिस टीम पर हमले की घटना सामने आई है । घटना में छतरपुर जिले के नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव और आरक्षक आदित्यगंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है । एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि आज सुबह नौगांव पुलिस की टीम महेवा चक्र गांव में धारा 420 के वारंटी को गिरफ्तार करने गई थी । इस दौरान आरोपी गुलाब यादव सहित उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया । आरोपियों के साथ मोहल्ले वालों ने पुलिस टीम पर पथराव किया । घटना में नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव और आरक्षक आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए । चूंकि हमला करने वालों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा थी , इसलिए पुलिस टीम को किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से निकलना पड़ा । एसपी ने बताया कि नौगांव थाना प्रभारी दीपक और आरक्षक आदित्य को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया । घटना के बाद नौगांव पुलिस ने लिधौरा थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । उसके आधार पर लिधौरा थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
लिधौरा थाना प्रभारी संतोष चौरसिया ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में गुलाब यादव सहित 6 आरोपियों के खिलाफ नामजद और 6 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है । उन्होंने बताया कि नौगांव पुलिस की टीम धारा 420 के आरोप में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए महेवा चक्र गांव आई थी । इसी दौरान आरोपी गुलाब यादव सहित अन्य आरोपियों ने पुलिस टीम पर लाठी – डंडों से हमला कर दिया । फिलहाल घटना में शामिल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं
सालिम खान ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
Leave a comment