- Share
- भंडारे के बाद सफाई व्यवस्था देखने सुबह-सुबह साइकिल से सड़कों पर में उतरे निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने सफाई व्यवस्था देखी&url=https://policewala.org.in/?p=14451" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- भंडारे के बाद सफाई व्यवस्था देखने सुबह-सुबह साइकिल से सड़कों पर में उतरे निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने सफाई व्यवस्था देखी https://policewala.org.in/?p=14451" target="_blank" rel="nofollow">
जबलपुर — मध्यप्रदेश।
जबलपुर शहर में 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में जगह-जगह भण्डारे का आयोजन किया गया था, जहॉं पर बड़ी संख्या में श्रृद्धालु भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने पहुॅंचे, जिसके कारण जगह-जगह दोने, पत्तल के ढेर लगे थे, परन्तु स्वास्थ्य विभाग की टीम की तत्परता और बेहतर सफाई प्रबंधन के कारण रातों रात शहर की सभी सड़कें, गली मोहल्ले और बाजार क्षेत्र चकाचक दिखाई देने लगे। सफाई व्यवस्था प्रबंधन का निरीक्षण करने आज जब निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुॅंचे तब देखा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए बेहतर कार्य किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप शहर में चौतरफा आयोजित भंडारे के बाद भी कहीं भी गंदगी नहीं दिखाई दी। निरीक्षण के समय निगमायुक्त सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए।
बेहतर सफाई प्रबंधन के लिए निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना की और आगे भी इसी तरह तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है, कि निगमायुक्त वानखड़े स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देने तथा नगर निगम का ईधन बचाने की दृष्टि से लगातार साइकिल से प्रातःकालीन शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्थाओं के साथ-साथ निर्माणाधीन विकास कार्यो का जायजा लिया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान 2023 के अंतर्गत शहर में कराये जा रहे कार्यो की भी सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा स्वच्छता के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। वानखड़े ने निरीक्षण के समय सड़कों, गलियों और मोहल्लों की सफाई देखने के साथ-साथ सार्वजनिक एवं सामुदायिक प्रसाधन केन्द्रों का भी निरीक्षण किया और सभी प्रसाधन केन्द्रों में अब पब्लिक के लिए उत्तम सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने नाला नालियों एवं कंजरवेंसियों की भी नियमित रूप से सफाई करने के निर्देश देते हुए निर्देशित किया कि सभी नाला नालियों को अच्छे ढंग से कवर किया जाए और स्वच्छता के लिए जारी गाइड लाइन के अनुसार ही क्षेत्रों में कार्य कराया जाये। इस मौके पर अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।। संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट

Leave a comment