हरदा,मध्यप्रदेश
प्रदेश में महिलाओं के स्वावलम्बन और महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ प्रारम्भ की गई है। योजना के तहत पात्र महिला हितग्राही के बैंक खाते में प्रतिमाह 1 हजार रूपये का भुगतान किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने बताया कि महिलाओं के खातों में सीधे भुगतान करने में कोई समस्या न आये इसके लिये उनके खातों को अपडेट कराने के लिये पोस्ट ऑफिस द्वारा शिविर आयोजित किये जायेंगे। जनपद पंचायत हरदा की ग्राम पंचायत कड़ोला उबारी, पलासनेर, बीड़, केलनपुर में व गुठानिया में 28 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
हरदा नगरीय क्षेत्र में शिविर
हरदा शहर में ये शिविर 28 मार्च को हरदा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6, 9, 10, 11 व 12 में आयोजित होंगे। ये शिविर 29 मार्च को हरदा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7, 8, 13, 14 व 15 में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 16, 17, 18 व 19 में 30 मार्च को, वार्ड क्रमांक 20, 22, 23, 24 व 29 में 31 मार्च को, वार्ड क्रमांक 25, 26, 27, 28 व 30 में 3 अप्रैल को तथा वार्ड क्रमांक 31, 32, 33, 34 व 35 में 4 अप्रैल को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
खिरकिया नगरीय क्षेत्र
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया ने बताया कि खिरकिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 1, 2, 3, 4, व 5 में 5 अप्रैल को, वार्ड क्रमांक 6, 7, 8, 9 व 10 में 6 अप्रैल को, वार्ड क्रमांक 11, 12, 13, 14 व 15 में 7 अप्रैल को तथा वार्ड क्रमांक 6 में 8 अप्रैल को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
टिमरनी व सिराली नगर में भी लगेंगे शिविर
इसी तरह नगर पंचायत टिमरनी के वार्ड क्रमांक 6, 7, 12, 13 व 14 में 8 अप्रैल को शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 1, 2, 8, 9 व 15 में 10 अप्रैल को शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 11 अप्रैल को वार्ड क्रमांक 3, 4, 5, 10 व 11 में शिविर आयोजित किया जाएगा। जबकि नगर परिषद सिराली के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4 व 5 में 12 अप्रैल को, वार्ड क्रमांक 6, 7, 9, 10 व 11 में 13 अप्रैल को तथा वार्ड क्रमांक 8, 12, 13, 14 व 15 में 14 अप्रैल को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट तरूण सराफ
Leave a comment