रोजगार सहायक गए हड़ताल पर ढीमरखेड़ा जनपद सीईओ को दिया ज्ञापन

0


कटनी मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक सहायक सचिव महासंघ द्वारा 13 मार्च से 18 मार्च तक सामूहिक अवकाश लेते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा काम बंद एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल के आह्वान के साथ रोजगार सहायकों से संबंधित समस्त कार्यों को बंद कर दिया गया है जिसके चलते कटनी जिले में भी रोजगार सहायक संघ जिला अध्यक्ष सहित अन्य रोजगार सहायकों द्वारा ढीमरखेड़ा मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद कुमार पांडे को सामूहिक हड़ताल पर जाने की लिखित में सूचना दी गई कटनी रोजगार सहायक महासंघ जिला अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार जिला कैडर में भर्ती एवं वेतन वृद्धि को लेकर शासन से मांग की जा रही है जिसमें हड़ताल से लेकर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए लेकिन शासन द्वारा आज तक नहीं सुना गया जिसके चलते हमारे द्वारा 13 मार्च से लेकर 18 मार्च तक सामूहिक अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी समस्त रोजगार सहायकों द्वारा पंचायत संबंधी कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा

लाडली बहना योजना होगी प्रभावित

मध्य प्रदेश रोजगार सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से अभी लागू हुई मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना भी प्रभावित रहेगी इस योजना के तहत रोजगार सहायकों को डोर टू डोर सर्वे ,योजना की फीडिंग एवं मनरेगा संबंधी कार्यों को करना रहता है लेकिन अनिश्चितकालीन हड़ताल से शासन की महत्वपूर्ण योजना के साथ-साथ मनरेगा संबंधी पंचायती कार्य भी ठप रहेंगे


सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here