Policewala
Home अपराध सीसीटीवी के सामने पहले किया भंगड़ा… फिर चोरी की वारदात, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अपराधदेश

सीसीटीवी के सामने पहले किया भंगड़ा… फिर चोरी की वारदात, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 चंडीगढ़

घटना का पता उस समय चला जब सुबह अकादमी की मैनेजर हरप्रीत कौर वहां पहुंचीं और सामान बिखरा देख उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

पंजाब के लुधियाना में बेखौफ चोरों का नया वीडियो सामने आया है। यहां चोरों ने फिरोजपुर रोड स्थित एक ब्यूटी अकादमी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को देख लिया था। मगर बेखौफ चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के सामने भंगड़ा किया और इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोरों ने अकादमी के अंदर काफी समय तक सामान इकट्ठा किया और उसे ले जाने में कामयाब रहे। चोरों ने अकादमी से दो एलईडी और अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना का पता उस समय चला जब सुबह अकादमी की मैनेजर हरप्रीत कौर वहां पहुंचीं और सामान बिखरा देख उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

इन इंटरनेशनल ब्यूटी अकादमी की मैनेजर हरप्रीत कौर ने बताया कि रोजाना की तरह रविवार को भी वह सब काम कर अपने अपने घर चले गए। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। हरप्रीत ने बताया कि जब वह सेंटर में पहुंची तो लॉक टूटा था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अंदर जाकर समान जांचा तो काफी सामान गायब था और एलईडी भी नहीं थी। हरप्रीत के मुताबिक उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अकादमी के मालिक विशाल गुटानी को दी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

शिविर में प्राप्त आवेदनों को गंभीरता पूर्वक करें निराकरण – एसडीएम

शिविर में लगाई गई विभागीय स्टालों का अवलोकन करते हुए प्राप्त आवेदनों...

स्कूली बसों में पैनिंग बटन, बस चालक व हेल्पर का नम्बर हो प्रदर्शित-कलेक्टर श्री विजय दयाराम के

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जगदलपुर 03 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्री...

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान

खिलाड़ियों को पदक देकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं रायपुर 03 सितंबर...

ताइवान और भारत ने निवेश और विकास को दिया बढ़ावा, दोनों देशों ने बढ़ाया हाथ

ताइवान और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग ने न केवल आर्थिक विकास...