सीसीटीवी के सामने पहले किया भंगड़ा… फिर चोरी की वारदात, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0

 चंडीगढ़

घटना का पता उस समय चला जब सुबह अकादमी की मैनेजर हरप्रीत कौर वहां पहुंचीं और सामान बिखरा देख उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

पंजाब के लुधियाना में बेखौफ चोरों का नया वीडियो सामने आया है। यहां चोरों ने फिरोजपुर रोड स्थित एक ब्यूटी अकादमी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को देख लिया था। मगर बेखौफ चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के सामने भंगड़ा किया और इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चोरों ने अकादमी के अंदर काफी समय तक सामान इकट्ठा किया और उसे ले जाने में कामयाब रहे। चोरों ने अकादमी से दो एलईडी और अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना का पता उस समय चला जब सुबह अकादमी की मैनेजर हरप्रीत कौर वहां पहुंचीं और सामान बिखरा देख उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

इन इंटरनेशनल ब्यूटी अकादमी की मैनेजर हरप्रीत कौर ने बताया कि रोजाना की तरह रविवार को भी वह सब काम कर अपने अपने घर चले गए। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। हरप्रीत ने बताया कि जब वह सेंटर में पहुंची तो लॉक टूटा था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अंदर जाकर समान जांचा तो काफी सामान गायब था और एलईडी भी नहीं थी। हरप्रीत के मुताबिक उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी अकादमी के मालिक विशाल गुटानी को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here