Policewala
Home Policewala अपने ही पिता की हत्या करने वाला आरोपी, 24 घण्टे के अंदर पुलिस थाना एम. जी. रोड व्दारा गिरफ्तार।
Policewala

अपने ही पिता की हत्या करने वाला आरोपी, 24 घण्टे के अंदर पुलिस थाना एम. जी. रोड व्दारा गिरफ्तार।


इंदौर मध्यप्रदेश
आरोपी ने शराब पीने को लेकर हुए मामूली विवाद में ही कर दी अपने पिता की हत्या।

इंदौर – पुलिस थाना एमजी रोड पर कल दिनांक 12.03.2023 को फरियादिया निशा पति सुनिल जगताप व्दारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उनके बेटे हितेश जगताप के व्दारा शराब पीने को लेकर हुए विवाद मे अपने पिता सुनिल जगताप को लात घुसो व ईंट से मारकर गंभीर रुप से घायल किया था। जिस पर थाना एम. जी. रोड इन्दौर पर अपराध धारा 307,323 भादवि का दर्ज किया गया था, जिसमे ईलाज के दौरान सुनिल जगताप की मृत्यु हो गई, जिस पर बाद प्रकरण में धारा 302 भादवि का ईजाफा किया गया ।

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन 03 धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 राजेश रघुवंशी, एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली वी.पी. शर्मा व्दारा आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस पार्टी लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये लगाई गई, उसी दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपी हितेश पिता सुनिल जगताप को पुलिस थाना एम. जी. रोड की टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी निरी संतोष सिंह यादव, उनि नरेन्द्र सिंह जादौन, प्रआर 2454 सुरेश व प्रआर 1480 मुकेश, आर 3933 राजेन्द्र व आर 473 कमलेश की अहम भुमिका रही ।
रिपोर्ट संजय वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्राम पंचायत गनेशपुर में बड़ा घोटाला! वित्तीय अनियमितता पर सचिव गेंदलाल झारिया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेशरिपोर्ट अखिलेश झारिया स्थानांतरण के बाद भी किया 40,700 रुपये का...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

कटनी | कटनी जिले में हाल ही में सामने आई घटनाएँ बेहद...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी कटनी...