इंदौर मध्यप्रदेश
पुलिस थाना अन्नपूर्णा ने चंद घंटों मे सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश कर, दो शातिर लुटेरों को धर दबोचा।
पुलिस टीम ने खंगाले लगभग 100 स्थानो के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज ।
दोनों बदमाश है आदतन अपराधी जिनके विरुद्ध थाना बाणगंगा में पंजीबद्ध है पूर्व के कई अपराध।
इंदौर – पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर दिनांक 04.03.2023 को फरियादिया पुर्णिमा वेद्य ने रिपोर्ट किया था कि थाना क्षेत्र में स्थित सारस्वत बैंक के सामने सच्चिदानंद नगर गेट के सामने मे सुबह करीबन 07.00 बजे दो अज्ञात बदमाश मेरे व मेरी दोस्त माधुरी को पीछे आए व गले से मंगलसूत्र छीनकर, चाकू से वार कर भागकर अन्य साथी जो कि रोड के दुसरी तरफ मो.सा. लेकर खड़ा था के साथ मो.सा. पर बैठकर भाग गये है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना अन्नपूर्णा पर तत्काल अपराध धारा 394,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त सनसनीखेज मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा तत्काल घटना की पतारसी कर आरोपियों को गिरफ्त में लेने के दिशा निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर आर. के. सिंह द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 अभिनव विश्वकर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग अन्नपूर्णा बीपीएस परिहार को एक कार्य योजना बनाकर घटना का पता लगा कर आरोपी को पकड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर उनके द्वारा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा निरीक्षक गोपाल परमार के नेतृत्व मे तत्काल एक पुलिस टीम गठित गठित कर उसे लगाया गया।
*पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु प्लान तैयार किया गया एंव घटना स्थल से बदमाश के भागने वाले रुट पर सी.सी.टी.वी कैमरा चैक किये गये । लगभग 100 से ज्यादा स्थानों के सी.सी.टी.वी कैमरा के फूटेज के आधार पर तथा आर. 1956 आशीष शुक्ला की तकनिकी सहायता से पुलिस टीम द्वारा चंद घंटों मे लूट की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए, लूट की घटना करने वाले 2 बदमाशों को गोविन्द नगर बाणगंगा क्षेत्र से लगभग एक से डेढ़ कि.मी पीछा कर पकड़ा,बदमाशो को दोडने भागने मे गिरने पड़ने से पैरो मे चौट भी आयी है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान (1) आशिष पाण्डे नि. गोविन्द नगर बाणगंगा (2) अभिषेक पंवार नि. कुशवाह नगर इंदौर के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त अपराध मे जुर्म करना स्वीकार किया है और लूटा गया मंगलसूत्र तीसरे आरोपी लक्की बौरासी के पास होना बताया है।*पुलिस द्वारा तीसरे फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है।
आरोपीयों ने पूछताछ पर बताया कि ये नशा करने के आदी है नशे का शौक पूरा करने के लिए ही इन्होने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त यामाहा मोटरसाईकल न. MP09 XK-5694 जप्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों से इनके अन्य साथी व लूटा गया मश्ररुका के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपी को को न्यायालय पेश किया जा रहा है जहां से रिमांड लेकर इनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जावेगी।
दोनों पकड़े गए बदमाश आदतन अपराधी हैं जिनके विरुद्ध थाना बाणगंगा में विभिन्न धाराओं के कई अपराध पंजीबद्ध है जिसके संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गोपाल परमार व उनकी टीम के कार्य. उप निरीक्षक कैलाश जाट, डीसीपी जोन – 04 कार्यालय में पदस्थ आर. आशीष शुक्ला राजेन्द्र सिंह राठौर, जितेन्द्र सोलंकी, . धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा, सुनील सोनी की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment