Policewala
Home क्षेत्रीय खबर जबलपुर के नेपियर टाउन में लिटिल वर्ल्ड लर्निंग सेंटर का शुभारंभ हुआ
क्षेत्रीय खबर

जबलपुर के नेपियर टाउन में लिटिल वर्ल्ड लर्निंग सेंटर का शुभारंभ हुआ

जबलपुर मध्यप्रदेश।
सीबीएसई के राष्ट्रीय पाठ्यक्रम
के साथ लिटिल वर्ल्ड स्कूल के 30 साल पूरे करने के बाद प्रबंधन ने जबलपुर में अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम शुरू करने की आवश्यकता समझी जिससे अंजलि दुबे एक सफल शिक्षाविद ने लिटिल वर्ल्ड लर्निंग सेंटर की शुरुआत की जिसका आज शुभारंभ प्रारंभिक वर्षों के कार्यक्रम के लिए कैंब्रिज सभ्यता के साथ लिटिल वर्ल्ड लर्निंग सेंटर नेपियर टाउन जबलपुर में प्रारंभ किया गया अंजलि दुबे ने बताया कि लिटिल वर्ल्ड लर्निंग सेंटर का पहला सत्र 3 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होगा अपने पहले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में प्लेग्रुप अर्लियर वन अर्लीयर टू अटलियर थ्री के साथ-साथ ग्रेट वन को प्रारंभ किया जा रहा है मन शरीर और आत्मा के विकास के उद्देश्य से इस सेंटर के अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे सावधानी पूर्ण तैयार किए गए खिलौनों उपकरणों एवं साज सज्जा ने पहले ही बच्चों और उनके अभिभावकों को आकर्षित कर लिया है लर्निंग सेंटर को फातिमा आगरकर की अध्यक्षता वाली प्रतिष्ठित सलाहकार ए सी ई की अकादमिक साझेदारी के साथ प्रारंभ किया गया है उद्घाटन समारोह में मुंबई के प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिनमें डॉक्टर हार्वर्ड गी प्रिंसिपल डीएसबी इंटरनेशनल मुंबई मिकाएला वेंचुरा प्राथमिक प्रमुख डीएसबी इंटरनेशनल मुंबई भाविन शाह सीईओ एजुकेशन वर्ल्ड और मनीष दोषी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैंब्रिज विश्वविद्यालय अंकुर टंडन कैंब्रिज प्रतिनिधि दिल्ली प्रमुख रूप से उपस्थित थे।। संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना प्रभारी धर्मपुर श्रीकृष्ण मावई और उनकी टीम द्वारा अवैध शराब पर की गयी बड़ी कार्यवाही

जिला ब्यूरो चीफ पन्ना मध्यप्रदेश 58 लीटर महुआ की अवैध कच्ची शराब...

पुलिस की वर्दी के पीछे भी है इंसानियत

पन्ना मध्यप्रदेश दिल झनझोर के रख देने वाली तस्वीर को सांझा करते...