सिवनी, मध्यप्रदेश
सिवनी में जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल सुनवाई कार्यक्रम 13 जनवरी को
सिवनी, 12 जनवरी 2026।
स्वच्छ जल अभियान के अंतर्गत सिवनी नगर में जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन 13 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नगर के बाहुबली चौक में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।
नगर पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित इस जनहितकारी कार्यक्रम में नगर के सभी वार्डों के नागरिक अपनी-अपनी जल संबंधी समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान पेयजल आपूर्ति, नल कनेक्शन, पानी की लीकेज, जल गुणवत्ता, नियमित जल सप्लाई सहित अन्य समस्याओं पर सुनवाई की जाएगी।
शिविर में प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही अथवा त्वरित रूप से निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
नगर पालिका प्रशासन ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जल सुनवाई कार्यक्रम का लाभ उठाएं तथा जल संरक्षण में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
रिपोर्टर : जिला ब्यूरो – जितेंद्र बघेल

