*छिंदवाड़ा :चाइनीज मांझा फिर बना मौत का खतरा गुरैया बायपास पर युवक का गला कटा, ICU में जिंदगी-मौत से जंग*
गुरैया बायपास, छिंदवाड़ा
सोमवार शाम छिंदवाड़ा के गुरैया बायपास पर चाइनीज मांझे ने एक बार फिर अपना खौफनाक चेहरा दिखाया।
👉 24 वर्षीय युवक बाइक से गुजर रहा था
👉 अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आया
👉 मांझे से गला गहराई तक कट गया
बाइक से गिरते ही हालात और बिगड़े
➡️ गिरने से युवक के
✔️ कंधे की हड्डी टूट गई
✔️ एक पसली भी फ्रैक्चर हो गई
🏥 ICU में भर्ती, 14 टांके
घायल को गंभीर हालत में क्लेरिस हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों ने गले पर 14 टांके लगाए हैं। युवक की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।
⚠️ सवाल फिर वही
❓ प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा बिक कैसे रहा है?
❓ कब तक आम लोग इसकी कीमत अपनी जान से चुकाते रहेंगे?
🚫 चाइनीज मांझा = मौत का फंदा
अब भी वक्त है…
प्रशासन सख्त हो और लोग भी जागरूक बनें।
ब्यूरो *छिंदवाड़ा पुलिसवाला _अमित मिश्रा

