बिलासपुर: GGU हॉस्टल मेस में छात्र पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
स्थान: गुरुघासीदास विश्वविद्यालय (GGU), कोनी, बिलासपुर।
मुख्य घटना:
गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के तांतया भील बालक छात्रावास में नाश्ते (आलूगुंडा) को लेकर हुए विवाद में मेस कर्मचारियों ने एक छात्र (हर्ष अग्रवाल) पर हमला कर दिया। छात्र द्वारा नाश्ता अन्य छात्र को देने की बात कहने पर मेस कर्मचारी दीपक केवट और दीपेंद्र केवट ने गाली-गलौज की और चाकू लेकर छात्र को मारने दौड़ाया।
पुलिस कार्यवाही:
गिरफ्तारी: कोनी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
बरामदगी: घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू पुलिस ने जब्त कर लिया है।
धाराएं: आरोपियों के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट (धारा 25, 27) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
आरोपियों का विवरण:
दीपक केवट (21 वर्ष), निवासी- जिला शक्ति।
दीपेंद्र केवट (19 वर्ष), निवासी- जिला शक्ति।
पुलिस की अपील: किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने या डायल 112 पर दें।
रिपोर्ट: राजा जंक्यानी
क्राइम रिपोर्टर, बिलासपुर
जिला ब्यूरो शंकर अधीजा

