डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
शहपुरा में खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग, हादसे का बना खतरा
शहपुरा।
नगर में इन दिनों घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का खुलेआम व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है, जिससे आमजन की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडराने लगा है। अंडा–चना, चाट, ठेले और छोटे खाद्य स्टॉलों पर धड़ल्ले से घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल हो रहा है, जबकि नियमानुसार व्यावसायिक कार्यों के लिए अलग श्रेणी के कमर्शियल सिलेंडर अनिवार्य हैं।
घरेलू सिलेंडर हल्के घरेलू उपयोग के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन उन्हें खुले बाजारों, सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चूल्हों पर लगातार जलाया जा रहा है। इससे गैस रिसाव, आग लगने और विस्फोट जैसी गंभीर घटनाओं की आशंका बनी रहती है। खासकर भीड़-भाड़ वाले ठेलों और दुकानों में यह लापरवाही कभी भी बड़े हादसे में बदल सकती है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन संबंधित विभाग और प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही। लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद निरीक्षण और कार्रवाई के अभाव में यह अवैध उपयोग बढ़ता जा रहा है, जो अब आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
नियमों के अनुसार व्यावसायिक उपयोग के लिए केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर का ही प्रयोग किया जाना चाहिए। इसके बावजूद घरेलू सिलेंडरों का दुरुपयोग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह जनसुरक्षा के साथ भी गंभीर खिलवाड़ है।
नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, नियमित जांच अभियान चलाया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना व अन्य दंडात्मक कदम उठाए जाएं, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से पहले हालात को काबू में लाया जा सके।

