Dial 112 मंदसौर जिले के शामगढ़ की त्वरित कार्रवाई ने बचाई एक व्यक्ति की जान !
एफआरवी 18 शामगढ़ पर जहर खाने का इवेंट प्राप्त हुआ जो इवेंट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम टकरावद पहुंचे और पीड़ित व्यक्ति को तुरंत dial 112 से लाकर शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल लाकर भर्ती कराया !
त्वरित कार्रवाई के कारण घायल व्यक्ति को समय पर इलाज मिल पाया और उसकी जान बचाई जा सकी ! कार्यवाही में एफआरबी स्टाफ कांस्टेबल धर्मेश बेरागी और ड्राइवर सूरज चौहान का सराहनीय कार्य रहा ! जिसकी संपूर्ण जिले में सराहना की जा रही हे ।
मंदसौर से अनिल पोरवाल की रिपोर्ट

