धमतरी:
नव आरक्षकों की पहली जनरल परेड संपन्न, एसपी ने दिया अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का मंत्र
जिला पुलिस मुख्यालय धमतरी में आज नव चयनित आरक्षकों के सेवाकाल की पहली जनरल परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने परेड का निरीक्षण करते हुए नए जवानों को पुलिस सेवा की गरिमा और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
परेड निरीक्षण और अनुशासन पर जोर
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आरक्षकों की शारीरिक दक्षता, वेशभूषा (टर्नआउट) और परेड अनुशासन का सूक्ष्म अवलोकन किया। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “पुलिस बल की असली पहचान उसका अनुशासन और आचरण है। एक अनुशासित जवान ही आम जनता में विश्वास और सम्मान पैदा कर सकता है।”
अच्छे कार्य पर ईनाम, लापरवाही पर ‘निंदा’
परेड के दौरान अनुशासन और टर्नआउट के आधार पर अधिकारियों और कर्मचारियों का मूल्यांकन किया गया:
पुरस्कृत अधिकारी: उत्कृष्ट वेशभूषा और अनुशासन के लिए निरीक्षक चंद्रकांत साहू, सउनि दिनेश चंदेल, प्रधान आरक्षक गिरीश नाग सहित 8 कर्मियों को सेवा पुस्तिका में प्रशंसा के साथ पुरस्कृत किया गया।
दंडित कर्मचारी: निर्धारित मानकों का पालन न करने पर सउनि बिरेन्द्र बैस और आरक्षक शत्रुघन प्रसाद को ‘निंदा’ की सजा दी गई और भविष्य में सुधार की सख्त हिदायत दी गई।
प्रशिक्षण हेतु राजनांदगांव रवानगी
धमतरी जिले में वर्ष 2024–25 की भर्ती में कुल 108 आरक्षकों का चयन हुआ है, जिनमें से 62 ने अब तक अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार:
11 जनवरी 2026 को 30 पुरुष और 21 महिला आरक्षकों (कुल 51) को आधारभूत प्रशिक्षण के लिए पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, राजनांदगांव भेजा जाएगा।
एसपी ने स्पष्ट किया कि ट्रेनिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपस्थिति
इस अवसर पर डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा, सभी थाना/चौकी प्रभारी, यातायात प्रभारी सहित रक्षित केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

