शामगढ़ पुलिस की अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई 09.01.2026
मन्दसौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही आरोपी के कब्जे से 30 लीटर कच्ची अवैध महुआ से बनी शराब की जप्त व करीब 300 लीटर शराब बनाने का कच्चा लहान मौके पर किया नष्ट ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशन मे एवं श्रीमती हेमलता कुरील , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्रीमान दिनेश प्रजापति एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शामगढ श्री कपिल सौराष्ट्रीय की टीम ने ग्राम बोरवनी में आरोपी गोकुल सिहं सौधिया से करीब 30 लीटर कच्ची शराब जप्त की एवम् करीब 300 लीटर से अधिक शराब बनाने में प्रयोग किया जाने वाला कच्चा लाहन नष्ट करने में सफलता हासिल की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 09.01.2026 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बोरवनी में एक व्यक्ति महुआ लहान से हाथ भट्टी की कच्ची शराब तैयार कर बेच रहा है सूचना विश्वनीय होने से थाना प्रभारी शामगढ के नेतृत्व में टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम बोरवनी में दबिश दी जाकर आरोपी गोकुल सिहं पिता बलवन्त सिहं सौधिया राजपुत उम्र 38 साल निवासी ग्राम बोरवनी थाना शामगढ को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से 02 प्लास्टिक की कैनों में भरी 30 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई व करीब 08 प्लास्टिक की कैनों में भरा कच्चा लहान करीब 300 लीटर मौके पर नष्ट किया गया । प्रकरण में आरोपी गोकुल सिहं सौधिया राजपुत के विरूद्ध आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया!
जप्तमश्रुका – 30 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब कीमती करीब 3000 रुपये व कच्ची शराब बनाने हेतु कच्चा लहान करीब 300 लीटर नष्ट किया गया !
गिरफ्तार आरोपीः- गोकुल सिहं पिता बलवन्त सिहं सौधिया राजपुत उम्र 38 साल निवासी ग्राम बोरवनी थाना शामगढ जिला मन्दसौर (म.प्र.)
सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी शामगढ कपिल सौराष्ट्रीय उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप डांगी व पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा ।
मंदसौर से अनिल पोरवाल
संजय डपकरा की रिपोर्ट

