रायपुर पुलिस: वार्षिक अपराध रिपोर्ट 2025
1. अपराध दर में गिरावट
राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार देखा गया है। वर्ष 2024 की तुलना में 2025 में दर्ज अपराधों (FIR) की संख्या में कमी आई है:
वर्ष 2024: 17,703 प्रकरण
वर्ष 2025: 15,885 प्रकरण

2. नशे के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’
नशामुक्त रायपुर अभियान के तहत पुलिस ने ड्रग नेटवर्क पर कड़ा प्रहार किया है:
कार्रवाई: NDPS एक्ट के तहत कुल 271 प्रकरण दर्ज।
गिरफ्तारी: 445 आरोपी सलाखों के पीछे (अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय तस्कर शामिल)।
जब्ती: लगभग 2.78 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और वाहन बरामद।
3. प्रमुख उपलब्धियां
एसएसपी डॉ. सिंह ने बताया कि बीते वर्ष पुलिस का मुख्य फोकस साइबर अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई पर रहा। पुलिस की सक्रियता से न केवल अपराधों की संख्या घटी, बल्कि बड़े ड्रग गिरोहों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में भी सफलता मिली।
सार: रायपुर पुलिस की मुस्तैदी के चलते वर्ष 2025 में अपराधों में लगभग 10% की कमी दर्ज की गई है और नशे के सौदागरों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

