सिवनी जिले के घंसौर केदारपुर क्षेत्र में जब भी मुख्यमंत्री चुनावी सभा को संबोधित करते हैं
तो निश्चित तौर पर ही 30 वर्षों से किसानों को खेती के लिए सिंचाई व्यवस्था की जो एक बड़ी मांग हैघंसौर और केदारपुर क्षेत्र की और वह है
हर खेत को पानी 15 दिसंबर सन 2010 को भी तत्कालीन मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान ने केदारपुर के हाई स्कूल ग्राउंड से 20000 जनता में यह घोषणा की थी कि मैं डैम के ऊपर से आ रहा हूं बरगी डैम में जल ही जल भरा हुआ है आप सभी आदिवासी भाई चिंता ना करें जल्द ही मैं सर्वे करा कर और आपके हर खेत को पानी देने की व्यवस्था करवाऊंगी ना पानी मिला ना सर्वे हुआ लोग पूछ रहे हैं ऐसा क्यों कर रहे हैं
आप जबकि हमारे देश दुनिया के सर्वोपरि और सर्वमान्य नेता मोदी जी का मिशन है कि हर किसान हरगांव विकसित हो आत्मनिर्भर बने हर खेत को पानी मिले सभी क्षेत्र वासियों ने देश के प्रधानमंत्री एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय मोदी जी आदरणीय मोहन जी से और आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी से समाचार के माध्यम से मांग की है
कि लोकहित में निर्णय लेते हुए बिना किसी भेदभाव या पक्षपात के निर्णय लेते हुए हमारे क्षेत्र वासियों को किसानों को शीघ्र ही सिंचाई के लिए लिफ्ट इरीगेशन से बरगी जलाशय का पानी हर खेत में आना चाहिए और लोगों का पलायन रुकना चाहिए तभी गांव विकसित होगा तभी भारत देश भी विकसित होगा घंसौर से संदीप जयसवाल की रिपोर्ट

