धमतरी
नववर्ष (31 दिसंबर व 1 जनवरी) और मंडई पर्व के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धमतरी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम और विशेष निगरानी
संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजर: भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाज़ारों और आयोजन स्थलों पर सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात रहेगा।
असामाजिक तत्वों पर नकेल: पुराने बदमाशों और उपद्रवियों की सूची अपडेट कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पेट्रोलिंग और गश्त: मुख्य मार्गों और पर्यटन स्थलों पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार तैनात रहेंगी। कंट्रोल रूम से हर गतिविधि की मॉनिटरिंग की जाएगी।
यातायात और नियमों का सख्ती से पालन
एसपी ने स्पष्ट किया है कि उत्सव के नाम पर कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा:
ड्रंक एंड ड्राइव: ब्रीथ एनालाइजर के जरिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच होगी।
स्टंटबाजी और शोर: ओवर स्पीडिंग, स्टंट, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों और तेज आवाज वाले साइलेंसर/साउंड सिस्टम पर सख्त कार्रवाई होगी।
समय सीमा: आयोजकों को कार्यक्रम के लिए तय समय सीमा और कोलाहल अधिनियम का पालन करना अनिवार्य होगा।

पुलिस की अपील
धमतरी पुलिस ने नागरिकों से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने, यातायात नियमों का पालन करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।
बैठक में एएसपी मणिशंकर चंद्र, एएसपी शैलेंद्र पांडेय सहित जिले के सभी एसडीओपी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

