अनूप शहर
इस अवसर पर मैथ्स क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत चारों हाउस शिवाजी हाउस, टैगोर हाउस, अशोका हाउस तथा रमन हाउस के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसमें छः राउंड में गणित से जुड़े प्रश्न पूछे गए.अंतिम राउंड रैपिड फायर राउंड में प्रतियोगिता का फैसला हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अशोका हाउस,द्वितीय स्थान टैगोर हाउस तथा तृतीय स्थान शिवाजी हाउस ने प्राप्त किया.विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम का गायन किया गया.निर्णायक मंडल में श्री कान्ति प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर के गणित अध्यापक हेमंत कुमार तथा साक्षी गुप्ता रहे कार्यक्रम का संचालन गणित अध्यापक आनन्द गिरी ने किया। प्रधानाचार्या राधा द्विवेदी ने कहा कि श्री निवास रामानुजन एक महान गणितज्ञ थे उनका विश्लेषण तथा संख्या सिद्धांत में विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्या राधा द्विवेदी, अभिषेक वार्ष्णेय,नेहा शर्मा,योगिता भटनागर,मुस्कान गोविल,दिव्या ठाकुर, नेहा शर्मा, स्वीडल शर्मा,दीपांशी शर्मा, सुधा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – गगन वार्ष्णेय, अनूप शहर

