रायपुर:
रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक श्री राजेश मूणत की विशेष पहल पर आज शहर के शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रांगण में तीन दिवसीय विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (Health Checkup Camp) का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आम जनता को सुलभ और उच्च स्तरीय चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के प्रतिनिधिमंडल ने शिविर स्थल पर पहुंचकर विधायक श्री राजेश मूणत से मुलाकात की। उन्होंने जनहित में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर को समाज सेवा की दिशा में एक अनुकरणीय कदम बताते हुए श्री मूणत को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
प्रमुख उपस्थित अतिथियों में: कार्यक्रम में कैट (CAIT) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर परवानी, श्री जितेंद्र जोशी, श्री सिंहदेव जी और श्री निलेश मुंदड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वहीं, कैट छत्तीसगढ़ महिला विंग की ओर से भी भारी उत्साह देखा गया। महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती पल्लवी मनु देवगौड़ा और श्रीमती सुमन मुथा अपनी टीम के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अतिरिक्त कैट के अन्य समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी वहां पहुंचकर आयोजन की सराहना की और विधायक राजेश मूणत का आभार व्यक्त किया।
श्रीमती पल्लवी मनु देवगौड़ा ने कहा कि
यह तीन दिवसीय शिविर शहरवासियों के लिए स्वास्थ्य लाभ लेने का एक सुनहरा अवसर है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव

