
रीवा, केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई चार श्रम संहिताओं के विरोध में संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच के केंद्रीय आह्वान पर मंगलवार को रीवा में केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने श्रम पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपते हुए श्रम संहिताओं को पूरी तरह रद्द करने सहित विभिन्न मांगें उठाई गईं।
ज्ञापन में संयुक्त ट्रेड यूनियनों ने सभी प्रकार के मजदूरों के ठेकाकरण, आउटसोर्सिंग और फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, योजनाकर्मियों, ठेका मजदूरों और कृषि क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों सहित सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा के अधिकार सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
श्रमिक संगठनों ने राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये प्रतिमाह निर्धारित करने और 10 हजार रुपये मासिक पेंशन लागू करने की मांग की। इसके अलावा रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, बैंक, बीमा, वीएसएनएल, कोयला, परिवहन, बंदरगाह, तेल, भेल और स्टील सहित सभी सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग भी ज्ञापन में प्रमुखता से रखी गई।
ज्ञापन में प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना पर रोक लगाने, खेती के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने और सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग भी शामिल रही।
श्रमिक नेताओं ने कहा कि देशभर में किसान और मजदूर लगातार आंदोलन और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद केंद्र सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है। श्रम संहिताओं के लागू होने से न्यूनतम वेतन, सुरक्षित रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, काम के घंटे और ट्रेड यूनियन बनाने जैसे बुनियादी अधिकार प्रभावित होंगे, जिससे बेरोजगारी बढ़ने की आशंका है।
इस अवसर पर सीटू के जिलाध्यक्ष गिरिजेश सिंह सेंगर, महासचिव सौरभ मिश्रा, अमित सोहगौरा, विनयशंकर मुफलिश, इंटक के जिलाध्यक्ष जीपी त्रिपाठी, विद्याशंकर तिवारी, यादवेन्द्र शुक्ला, रमेश सोनी, बीरेन्द्र सिंह, एम.आर. यूनियन के गौरव रणदेव, संजय तिवारी, वृजेश सिंह, किसान नेता रामजीत सिंह, जेआरसी से मनोज मिश्रा सहित अविनाश शुक्ला, मनीष गुप्ता, विकास तिवारी, आशीष अग्निहोत्री, योगेन्द्र सिंह, सुमित मघलानी समेत बड़ी संख्या में श्रमिक और श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता बिरेश शुक्ल
लोकेशन रीवा



