परासिया सिविल अस्पताल के टॉयलेट में नवजात बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। टॉयलेट का फ्लश नहीं उतरने पर शक हुआ, जिसके बाद कमोड तोड़कर शव बाहर निकाला गया। 👉 आशंका है कि डिलीवरी के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से नव*जात को कमोड में डालकर फ्लश किया गया।
🔍 क्या बच्ची होने के कारण छिपाया गया सच?
पुलिस CCTV फुटेज, मरीज रजिस्टर और अस्पताल रिकॉर्ड खंगाल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होगा।
⚠️ यह घटना कई सवाल छोड़ जाती है—
- अस्पताल में सुरक्षा और निगरानी कैसी है?
- दोषियों तक पुलिस कब पहुंचेगी?
- आखिर इंसानियत इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है? ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला

