
रायपुर
रायपुर। स्टेशन रोड, नर्मदापारा स्थित प्राचीन सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में आज एक बार फिर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया। इस पुनीत सेवा कार्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
वर्ष 2009 से निरंतर जारी है सेवा

यह भंडारा सेवा वर्ष 2009 से निरंतर आयोजित की जा रही है, जिसके आयोजक समाजसेवी कुबेर राठी जी हैं। उनकी देखरेख में, मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को आदरपूर्वक टेबल-कुर्सी पर बैठाकर भोजन प्रसाद वितरित किया जाता है।

साथ में होती है गौ सेवा
मंदिर परिसर में आई गौ माता की सेवा भी की जाती है
शुद्धता और श्रद्धा का समन्वय
भोजन प्रसाद का निर्माण पूरी श्रद्धा और शुद्धता के साथ किया जाता है। मंदिर परिसर में वितरण के साथ ही, प्रसाद को डिब्बों में पैक करके कई कार्यालयों और अन्य स्थानों पर भी भेजा जाता है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह सेवा पहुँच सके।
जनसेवा में मिलती है सच्ची खुशी

समाजसेवी कुबेर राठी जी ने इस अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, “जन सेवा करके जो खुशी मिलती है, वह कहीं और नहीं मिल सकती।” उन्होंने अपनी टीम के साथ यह संकल्प दोहराया कि वे यह सेवा पूरे जीवन जारी रखेंगे।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

