छत्तीसगढ की राजधानी में साईबर क्राइम से लगातार प्रदेश की जनता को लाखो रुपए की चपत लगाई जा रही है

0

छत्तीसगढ की राजधानी में साईबर क्राइम से लगातार प्रदेश की जनता को लाखो रुपए की चपत लगाई जा रही है जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है पर वही क्या होगा की जब खाद्य विभाग भी आम जनता को भी खुले आम लूटा जा रहा है जिस पर खाद्य विभाग भी चुप्पी साधे बैठा है आप को बता दे की ऐसा ही एक मामला रायपुर के पंडरी राशन दुकान का है जहा शक्कर जिसका छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 17 रुपए है पर राशन दुकान के संचालक द्वारा 20 रुपए में बेचा जा रहा है और वही कुछ लोगो का कहना है की राशन दुकान के संचालक उनका चावल भी 22 रुपए की दर से खरीद लेते है और जब हमने 2 दिन पहले इसकी शिकायत यह के फूड इंस्पेक्टर वीना किरण को की तो उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने की बात की पर आज 2 दिन गुजर जाने के बाद भी आज तक कोई करवाही नही देखने को मिली और जब आज हम फिर से उस दुकान पर वापस पहुंचे तो फिर से वही पुराना खेल देखने को मिला और आज जब हमने फिर से फूड इंस्पेक्टर वीना किरण से बात करने की कोशिश की तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया जिस से कही न कही यह साफ होता नजर आराह है की राशन दुकान के संचालको को खाद्य विभाग द्वारा ही संरक्षक मिला हुआ है समाचार बनाए
Conversation with Gemini
छत्तीसगढ की राजधानी में साईबर क्राइम से लगातार प्रदेश की जनता को लाखो रुपए की चपत लगाई जा रही है जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है पर वही क्या होगा की जब खाद्य विभाग भी आम जनता को भी खुले आम लूटा जा रहा है जिस पर खाद्य विभाग भी चुप्पी साधे बैठा है आप को बता दे की ऐसा ही एक मामला रायपुर के पंडरी राशन दुकान का है जहा शक्कर जिसका छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 17 रुपए है पर राशन दुकान के संचालक द्वारा 20 रुपए में बेचा जा रहा है और वही कुछ लोगो का कहना है की राशन दुकान के संचालक उनका चावल भी 22 रुपए की दर से खरीद लेते है और जब हमने 2 दिन पहले इसकी शिकायत यह के फूड इंस्पेक्टर वीना किरण को की तो उनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने की बात की पर आज 2 दिन गुजर जाने के बाद भी आज तक कोई करवाही नही देखने को मिली और जब आज हम फिर से उस दुकान पर वापस पहुंचे तो फिर से वही पुराना खेल देखने को मिला और आज जब हमने फिर से फूड इंस्पेक्टर वीना किरण से बात करने की कोशिश की तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया जिस से कही न कही यह साफ होता नजर आराह है की राशन दुकान के संचालको को खाद्य विभाग द्वारा ही संरक्षक मिला हुआ है

समाचार बनाए

ज़रूर, यहाँ इस जानकारी पर आधारित एक समाचार रिपोर्ट है:

रायपुर में राशन दुकान पर खुली लूट! ₹17 की शक्कर ₹20 में बेची, खाद्य विभाग मौन
रायपुर, छत्तीसगढ़:

एक ओर जहाँ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के ज़रिए प्रदेश की जनता को लाखों रुपए की चपत लगाई जा रही है और पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है, वहीं अब आम जनता को खाद्य विभाग (Food Department) से संबंधित एक गंभीर मामले में भी खुले आम लूटा जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि इस लूट पर स्वयं खाद्य विभाग चुप्पी साधे बैठा है।

ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला रायपुर के पंडरी राशन दुकान से सामने आया है। यहां उपभोक्ताओं को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ₹17 प्रति किलो निर्धारित शक्कर ₹20 प्रति किलो की दर से बेची जा रही है।

चावल खरीदने का भी आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान संचालक द्वारा केवल शक्कर की कालाबाजारी नहीं की जा रही, बल्कि वे कुछ लाभार्थियों का चावल भी ₹22 प्रति किलो की दर से खरीद लेते हैं, जो एक बड़ा अनियमितता का संकेत है।

फूड इंस्पेक्टर पर भी उठे सवाल
इस गंभीर अनियमितता की शिकायत दो दिन पूर्व स्थानीय फूड इंस्पेक्टर वीना किरण से की गई थी। शिकायत के समय, उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। हालांकि, दो दिन बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली।

जब आज (रविवार) शिकायतकर्ता वापस दुकान पर पहुंचे, तो उन्हें फिर से वही पुराना खेल देखने को मिला – शक्कर ऊंचे दामों पर बेची जा रही थी।

खाद्य विभाग की ‘चुप्पी’
कार्रवाई न होने पर जब शिकायतकर्ताओं ने आज फिर से फूड इंस्पेक्टर वीना किरण से बात करने की कोशिश की, तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ ज़ाहिर होता है कि राशन दुकान के संचालकों को कहीं न कहीं खाद्य विभाग द्वारा ही संरक्षण (Protection) मिला हुआ है। जनता को मिलने वाली सस्ती राशन सामग्री में इस प्रकार की खुले आम धांधली और विभाग की निष्क्रियता न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है, बल्कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के अधिकारों का भी हनन कर रही है।

सवाल यह है कि क्या उच्च अधिकारी इस मामले का संज्ञान लेंगे और आम जनता को इस लूट से मुक्ति दिलाएंगे?
रिपोर्ट मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़