भुजपुरा में विकास की गाथा लिखने वाले ग्राम प्रधान गिरीश ने सहावर की पूर्व चेयरपर्सन से की मुलाकात

0

भुजपुरा में विकास की गाथा लिखने वाले ग्राम प्रधान गिरीश ने सहावर की पूर्व चेयरपर्सन से की मुलाकात

रिपोर्ट रामेश्वर गौतम कासगंज
जनपद कासगंज के युवा लोकप्रिय 10 वर्षों से लगातार ग्राम पंचायत भुजपुरा के प्रधान ग्रीशचंद एवं पत्नी श्रीमती रीना देवी क्षेत्र पंचायत निर्विरोध सदस्य ने आज युवाओं की लोकप्रियता देखते हुए पूर्व सांसद मुशीर अहमद खान की बेटी जाहिदा सुल्तान से सहावर के बंगले पर पहुंचकर मुलाकात की, और जनहित में जनता के हित में कार्य करने की प्लानिंग पर विचार किया, इस दौरान जाहिदा ने कहा गांव क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए सामाजिक संगठनो में भी युवाओं को बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ,प्रधान गिरीश चंद्र ने मैडम के विचारों की सराहना की और भविष्य में युवाओं को लोकतंत्र की व्यवस्था में आने का आवाहन भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here