जिया हत्याकांड में अहमद और नसरीन का भी हाथ,कार्यवाही की मांग:प्रेमिका और मृतक जिया के पिता

0

जिया हत्याकांड में अहमद और नसरीन का भी हाथ,कार्यवाही की मांग:प्रेमिका और मृतक जिया के पिता
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज
जनपद कासगंज के सहावर कस्बे में एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत कर दिया गया इस मामले में दरअसल जिया सहावर कस्बे की ही रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था,दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत स्कूल से हुई थी, इन दोनों का प्रेम चंद लोगों को रास नहीं आया, और उन्होंने प्रेमी जिया की बेरहमी से हत्या कर दी,

जिया के पिता के मुताबिक जिया उस दिन घर पर ही था तभी शाम को अहमद नाम का लड़का जिया को घर से बुलाकर ले गया जहां पहले से घात लगाकर बैठे कुछ आरोपियों ने जिया को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया घटना की जानकारी किसी बच्चे ने जिया की प्रेमिका को दी प्रेमिका के मुताबिक वह लोगों के सामने गिड़गिड़ाती रही लेकिन दबंग बेरहमी से मारपीट करते रहे जिया को मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए,

आनन फानन में जिया को सहावर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कासगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने जिया को मृत घोषित कर दिया वहीं पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चार लोगों को जेल भेज दिया इधर जिया के पिता और जिया की प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि घटनाक्रम में अहमद नाम का लड़का और नसरीन नाम की महिला भी शामिल है,क्योंकि जिया को घर से बुलाकर अहमद ले गया था लेकिन जब जिया पर हमला हुआ तो अहमद ने किसी को इसकी सूचना तक नहीं दी,

सूचना एक बच्चे के माध्यम से जिया की प्रेमिका तक पहुंची, हैरत की बात तो ये है, कि जिया और उसकी प्रेमिका की शादी तय हो चुकी थी यानी कि इंगेजमेंट हो चुकी थी और अगले तीन महीने में दोनों की शादी होनी थी फ़िलहाल जिया की प्रेमिका और जिया के पिता ने अहमद और नसरीन पर भी कार्यवाही किये जाने की मांग की है,दोनों ही लोगों ने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here