मां वीरासन देवी दरबार मैं 511 प्रचलित किए गए
देवउठनी एकादशी के उपलक्ष्य पर माँ वीरासन देवी दरबार में 511 दीप प्रचलित किए गए पंडा सौरभ दुबे ने विधि विधान के साथ मां भवानी का पूजन अर्चन किया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय उपाध्यक्ष सोनू दुबे सचिव रामचंद्र यादव विनोद बागड़ी मोती हल्दकार गणेश राय मनोज बागरी धीरेंद्र सिंह बागरी दिनेश मिश्रा मोनू पांडे एवं समस्त क्षेत्र वासियों की उपस्थिति रही

