कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा क्षेत्र के ढकरई गांव में दो पक्षों के बीच मामूली बात पर हुए संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई।

0

कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा क्षेत्र के ढकरई गांव में दो पक्षों के बीच मामूली बात पर हुए संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आरोप है कि संघर्ष के दौरान लाठी-डंडों से मारपीट की गई और अवैध हथियारों से फायरिंग भी हुई।

मृतक की पहचान पवन सिंह उम्र (32) पुत्र सुरेश सिंह राठौड़ के रूप में हुई है। घायलों में विनय सिंह (32), सुरजीत सिंह (35) पुत्रगण सुरेश सिंह राठौड़ और कल्लू सिंह (60) पुत्र भीकम सिंह शामिल हैं। ये सभी ढकरई गांव के निवासी हैं।

मृतक के भाई विकास ने पुलिस को दी तहरीर में छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। नामजद आरोपियों में छोटे उर्फ बिजेंद्र पुत्र रामपाल, नरेंद्र सिंह उर्फ करू, पुष्पेंद्र सिंह, पुत्र नामालूम, शिव कुमार उर्फ पुच्चू, सौरभ पुत्रगण विजेंद्र, निवासी ढकरई) और धनंजय सिंह पुत्र श्यामवीर सिंह (निवासी धुवियाई) शामिल हैं। विकास के अनुसार, आरोपियों ने घर में घुसकर गाली-गलौज की, लाठी-डंडों से मारपीट की और अवैध हथियारों से फायरिंग भी की।
विकास ने बताया कि वे घटना की रिपोर्ट लिखाने कोतवाली आए थे, तभी आरोपियों ने उनके भाई पवन के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पवन को इलाज के लिए कासगंज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव को गंजडुंडवारा कोतवाली में रखकर लगभग तीन घंटे तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने विकास की तहरीर के आधार पर छह नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थिति को देखते हुए सीओ पटियाली संदीप वर्मा, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची। सीओ संदीप वर्मा ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भोजराज अवस्थी के मुताबिक मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर छह नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here