थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा दीपावली त्यौहार के पूर्व गुम हुये 02 अलग अलग परिवारों के गुम व्यक्तियों को तलाश कर परिजनों को किया सुपूर्द , परिजनों की खुशी हुई चौगुनी

0

थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा दीपावली त्यौहार के पूर्व गुम हुये 02 अलग अलग परिवारों के गुम व्यक्तियों को तलाश कर परिजनों को किया सुपूर्द , परिजनों की खुशी हुई चौगुनी
थाना – उमरिया पान जिला-कटनी
—000—
दिनांक 08.10.25 को प्रार्थिया उमबाई पति मुकेश चक्रवर्ती निवासी नई वस्ती उमरियापान ने थाना उमरियापान उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया था कि दिनांक 05.10.25 के सुबह 08.00 बजे इसका लडका संतोष उर्फ दीपक चक्रवर्ती घर से जबलपुर जाने कहकर गया था जो घर वापस नहीं आया इसी प्रकार दिनांक 15.10.25 को प्रार्थिया अभिलाषा पति लक्ष्मी प्रसाद पटेल निवासी धौरेश्वर कि रिपोर्ट लेख करायी थी कि इसका पति लक्ष्मी पिता पूरन पटेल निवासी धौरेशवर का काम करने उमरियापान गया था जो वापस घर नही लौटा कि रिपोर्ट पर थाना उमरियापान में क्रमशः गुम इंसान क्रं. 52/25 एवं 53/25 पंजीबध्द कर जांच में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षककटनी अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन मे थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु टीम तैयार कर गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश पतारसी किया जो तकनीकी सूत्रों के आधार पर जबलपुर व सनकुई में होने की सूचना प्राप्त हुई जो उमरियापान पुलिस द्वारा बडी हिकमत अमली से गुमशुदा व्यक्तियो को दस्तयाब कर परिजनों को सुपूर्द किया। गुम हुये व्यक्तियों को पुलिस की तत्परता से दीपावली पूर्व गुम हुये व्यक्तियों के मिलने पर दोनों परिवारों की खुशी चौगुनी हो गई, दोनों परिवार के लोगों द्वारा उमरियापान पुलिस की कार्यक्षमता की प्रशंशा की है ।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. दिनेश तिवारी,प्र.आर.228 योगेन्द्र सिंह, आर. योगेश पटेल व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
जितेंद्र मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here