सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में फिर गूंजा ‘सेवा का जयघोष’, विशाल भंडारे में हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद; ‘आयरन लेडी’ गुरमीत कौर धनई हुईं शामिल

0

रायपुर
सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में फिर गूंजा ‘सेवा का जयघोष’, विशाल भंडारे में हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद; ‘आयरन लेडी’ गुरमीत कौर धनई हुईं शामिल
राजधानी के प्राचीन एवं सिद्ध सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर में एक बार फिर ‘सेवा का जयघोष’ गूंजा। समिति द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में PCC के स्पोर्ट्स संघ की प्रथम अध्यक्ष और दुर्ग में ‘आयरन लेडी’ के नाम से विख्यात गुरमीत कौर धनई विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
श्रीमती धनई ने समाजसेवी कुबेर राठी के निवास स्थान ‘मारुति लाइफ स्टाइल’ एवं हनुमान मंदिर परिसर में भक्तों को स्वयं अपने हाथों से भंडारा प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कुबेर राठी के सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे दशकों से उनसे जुड़ी हैं और ‘जनसेवा’ ही कुबेर भैया की असली पहचान है।
आज के भंडारे में समाजसेवी आराधना सिंह, कंचन पाठक,पूजा,श्रीकांत जुगनू,लोकेश,हरिओम सोनकर सभी ने अपना सहयोग दिया, सभी ने कहा कि कुबेर भैया के द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य में सेवा दे कर हमें भी पुण्य प्राप्त हो जाता है।
समिति द्वारा यह भंडारा विगत 2009 से लगातार आयोजित किया जा रहा है, जो अब शहर में सेवा और आस्था का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। इस भंडारे की सबसे बड़ी विशेषता यहां की सत्कार व्यवस्था है। भोजन पाने आने वाला कोई भी व्यक्ति खड़े रह कर भोजन नहीं करता, बल्कि सभी के लिए टेबल-कुर्सियों की विधिवत व्यवस्था होती है और सेवादार घूम-घूम कर उन्हें आदरपूर्वक भोजन परोसते हैं।
समाजसेवी कुबेर राठी का सेवा भाव केवल मंदिर तक ही सीमित नहीं है। वे अपने निवास स्थान पर भी नियमित रूप से भोजन का वितरण करते हैं। विशेष बात यह है कि वहां भोजन के लिए कतार में लगे लोगों को चाय-नाश्ता भी कराया जाता है, जो उनकी संवेदनशीलता और सेवा की सच्ची भावना को दर्शाता है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here