पशु-पक्षियों से दूर फोड़े पटाखे: ओम बड़ोदिया की अपील”
दीपावली की खुशियाँ जहाँ एक ओर पूरे देश में उल्लास लेकर आती हैं, वहीं दूसरी ओर कई बार यह खुशियाँ हमारे बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए दुःख का कारण बन जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मन्दसौर के पशु-पक्षी प्रेमी एवं गौ आरोग्य समिति के अध्यक्ष ओम बड़ोदिया ने नागरिकों से एक संवेदनशील अपील की है।
ओम बड़ोदिया ने कहा कि दीपावली का पर्व खुशियाँ बाँटने का है, लेकिन इन खुशियों के बीच हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं हमारे आनंद के कारण कोई जीव-जंतु परेशान न हो जाए। पटाखों की तेज़ आवाज़ और रोशनी से कई बार कुत्ते, बिल्ली, गाय, बैल और पक्षी डरकर भाग जाते हैं — जिससे उन्हें चोट लगती है या उनकी जान तक चली जाती है।
ओम बड़ोदिया (पशु-पक्षी प्रेमी):
“हम सभी से मेरा निवेदन है कि पटाखे जलाते समय बेजुबान जानवरों को परेशान ना करें। यह त्यौहार आनंद और प्रेम का प्रतीक है। इसलिए इसे इस तरह मनाएं कि किसी भी जीव को कष्ट न पहुँचे।”
उन्होंने यह भी कहा कि कई बार कुछ शरारती लोग जानवरों की पूँछ या शरीर पर पटाखे बाँधकर फोड़ देते हैं, जो बेहद निंदनीय है। हमें ऐसे कार्यों से बचना चाहिए और दूसरों को भी समझाना चाहिए कि यह क्रूरता है, उत्सव नहीं।
ओम बड़ोदिया ने सभी से अपील की है कि दीपावली का आनंद लेते हुए पशु-पक्षियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें — और पटाखे ऐसे स्थानों पर फोड़ें जहाँ कोई जानवर या पक्षी न हो।
रिपोर्टर – जितेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या
पुलिसवाला न्यूज़, मन्दसौर






