बैंकर्स हितग्राहियों को उद्यमी बनाने में देंअपना योगदान

0

बैंकर्स हितग्राहियों को उद्यमी बनाने में देंअपना योगदान
‌ कलेक्टर

जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक में कलेक्टर के निर्देश

कटनी।कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ दिलाना हम सबका दायित्व है। बैंकर्स विभागों द्वारा प्रेषित प्रकरणों में ऋण वितरण गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ करें और हितग्राहियों को उद्यमी बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।कलेक्टर श्री तिवारी ने यह निर्देश शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक में दिया।

 

बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार ,जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विकास जैन ,अग्रणी जिला प्रबंधक एम किंडो, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंकर्स एवं बीमा कंपनी के ब्रांच मैनेजर्स की उपस्थिति रही।

बैठक में प्रमुख रूप से विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई ।शासन द्वारा प्रदाय लक्ष्यों में पिछड़ने वाली बैंकों से स्थिति में तुरंत सुधार के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। जिन बैंक शाखाओं द्वारा ऋण स्वीकृत कर दिए गए परंतु वितरित नहीं किए गए इस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने नाराजगी व्यक्त किया और तत्काल ऋण वितरित करने की निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति और वेयरहाउस के वितरित प्रकरण की अनुदान राशि क्लेम किए जाने के निर्देश दिए गए। नगर निगम आयुक्त ने पीएम स्व-निधि के नए लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी तथा ऋण सीमा में परिवर्तन के बारे में भी बताया जो कि अब क्रमशः 15हजार रुपए,25 हजार रुपए एवं 50 हजार रुपए हो गया है। आयुक्त नगर निगम द्वारा पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत स्वीकृत प्रकरण के वितरण के निर्देश दिए गए तथा अधिक से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित किए जाने हेतु संबंधित विभाग को कहा गया।

कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा अंत्यावसायी एवं अनुसूचित जाति जनजाति विभाग को अधिक संख्या में ऋण प्रकरण प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही को-ऑपरेटिव बैंक को मत्स्य विभाग के स्वीकृत प्रकरण शीघ्र वितरित करने को कहा।

बैठक में राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में जिला स्तरीय बीमा समिति के गठन की सूचना एवं इसकी आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा हुई।अग्रणी जिला प्रबंधक श्री किंडो ने माह नवंबर में पुनः बैठक प्रस्तावित की जिसमें शुक्रवार को संपन्न बैठक के दौरान जो प्रकरण लंबित हैं, उन्हें तुरंत निष्पादित करने की सलाह दी गई ।जिसकी समीक्षा अगले माह की बैठक में की जावेगी।

कलेक्टर श्री तिवारी ने बीमा से संबंधित विभाग के ब्रांच मैनेजर को मिशन 2047 के अंतर्गत सभी के लिये बीमा के लक्ष्य प्राप्ति, गुणवत्ता पूर्ण एवं उचित दर पर बीमा सेवा प्रदाय किये जाने निर्देशित किया गया।

कलेक्टर श्री तिवारी ने अगली तिमाही के बैठक से पूर्व सभी बैंकों को लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिये गए।
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here