संवाददाता बिरेश शुक्ल
लोकेशन रीवा
9039097438
मऊगंज में फैली अफवाह की सच्चाई हुई उजागर, सोशल मीडिया पर सरिया डालने का आरोप निकला फर्जी, मऊगंज पुलिस ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, चोरी के आरोप में हुई थी मारपीट, आरोपी भेजा गया जेल
मऊगंज नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2 से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहाँ सूरज कोल नामक युवक ने आरोप लगाया कि उसके गुदा में सरिया डाल दी गई। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, प्रशासन और पुलिस दोनों हरकत में आ गए लेकिन जांच के बाद जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे मामले की तस्वीर ही बदल दी।
मामला मऊगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 का है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के जरिए युवक सूरज कोल ने आरोप लगाया था कि उसके साथ दरिंदगी की गई उसके गुदा में सरिया डाल दी गई जैसे ही खबर फैली, प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जांच के आदेश दिए गए और डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल परीक्षण किया। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि पीड़ित के शरीर पर चोटें जरूर हैं,
लेकिन किसी भी तरह की दरिंदगी या सरिया डालने जैसी घटना नहीं हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित नशे में था घर जा रहा था तब नशे के कारण आरोपी के घर में बनी बॉस की बाउंड्री में गिर गया और आरोपियों ने उसे चोर समझ युवक के साथ मारपीट की पीड़ित को पहले मऊगंज अस्पताल में उपचार दिया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया। वहीं मऊगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
वाइट- संदीप भारतीय, थाना प्रभारी मऊगंज






