राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत हुई किसान गोष्ठी
गोष्ठी में किसानों द्वारा खेतों में फसल अवशेष न जलाने पर दिया गया जोर
पटियाली (कासगंज)
गुरुवार को विकास खंड पटियाली के ग्राम कुतुबपुर सराय में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी पटियाली प्रदीप कुमार विमल एवं उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से गोष्ठी की अध्यक्षता की गई। इस दौरान सभी किसानों को खेतों में फसल अवशेष न जलाने के लिए जागरूक किया गया। खेतों में फसल अवशेष जलाने से मृदा की उर्वरकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। साथ ही हठधर्मिता करने वाले किसानों के विरुद्ध पराली जलाने पर क्षेत्रफल के अनुरूप पांच हजार से तीस हजार तक का जुर्माना लगाए जाने के बारे में अवगत कराया गया। कृषि एवं राजस्व विभाग की टीमें भ्रमणशील रहते हुए किसानों को जागरूक करने का कार्य करेंगी। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक सलाहकार अमर सिंह राणा ने किसानों को तकनीकी रूप से खेती करने के बारे में जानकारी प्रदान दी। इस अवसर पर एडीओ अतुल शर्मा, प्रभारी राजकीय कृषि बीज गोदाम धर्वेंद्र सिंह, एटीएम आदेश कुमार एवं अन्य कृषि विभाग के कर्मचारियों सहित विद्याराम, प्रमोद कुमार, राजवीर, समीर मिश्र, सत्यदेव, है सिंह, श्रीकांत आदि किसान मौजूद रहे। रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज 9785841821






